Lifestyle

1 साल भी नहीं चली दूसरी शादी, जल्द तलाक लेगी ये एक्ट्रेस

Image credits: insta

एक्ट्रेस दलजीत कौर का टूटा घर

टीवी की फेमस एक्ट्रेस दलजीत कौर का घर टूट गया है। उन्होंने 2023 में बिजनेसमैन निखिल पटेल संग रॉयल वेडिंग की थी लेकिन अब दोनों की तलाक की खबरें आ रही हैं।
 

Image credits: insta

डिलीट की निखिल संग तस्वीरें

शादी के बाद दलजीत पति निखिल संग केन्या शिफ्ट हो गई थीं लेकिन दोनों एक साल भी साथ नहीं रह पाए। दलजीत ने सोशल मीडिया से निखिल संग तस्वीरें डिलीट कर दी हैं।

Image credits: insta

तलाक लेने की आई नौबत

शादी के कुछ महीने बाद निखिल-दलजीत में झगड़े होने लगे थे। दोनों को जल्द अहसास हो गया था कि वह एक-दूजे के लिए नहीं बने है। बीते दो महीने में दोनों के बीच बात और बिगड़ गई।

Image credits: insta

जल्द तलाक लेंगी दलजीत कौर

रिपोर्ट्स की मानें तो दलजीत कौर पति निखिल से जल्द तलाक ले सकती हैं। वह रिश्ते को एक और मौका नहीं देना चाहती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पति का सरनेम भी हटा दिया है।

Image credits: insta

दलजीत ने की थी दूसरी शादी

दलजीत की पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से 2009 में हुई थी। दोनों का एक बेटा है लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया। 2023 में उन्होंने निखिल संग दूसरी शादी की थी।

Image credits: insta

बेटे संग भारत लौटी दलजीत

पति संग तलाक की खबरों को तब और हवा मिली जब वह बीते दिनों बेटे संग भारत लौट आईं। उन्होंने इसके पीछे पिता की सर्जरी होने का हवाला दिया था।

Image credits: insta

नहीं आया ऑफिशियल बयान

फिलहाल दलजीत और निखिल की तरफ उनके तलाक को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है। फैंस दुआ कर रहे हैं दलजीत जैसी भी हैं बस ठीक हों। 

Image credits: insta

लगेंगी अप्सरा ! जब पहन कर निकलेंगी जेनिफ़र विंगेट स्टाइल झुमके

35+ में भी लगेंगी Hot ,फॉलो करें Kriti Sanon का डाइट प्लान

Valentine's Day पर चमक उठेगी स्किन,लगाएं Janhvi Kapoor के Face Mask

होली मनेगी यादगार ! March में प्लान करें इस देश की Trip