1 साल भी नहीं चली दूसरी शादी, जल्द तलाक लेगी ये एक्ट्रेस
lifestyle Feb 11 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
एक्ट्रेस दलजीत कौर का टूटा घर
टीवी की फेमस एक्ट्रेस दलजीत कौर का घर टूट गया है। उन्होंने 2023 में बिजनेसमैन निखिल पटेल संग रॉयल वेडिंग की थी लेकिन अब दोनों की तलाक की खबरें आ रही हैं।
Image credits: insta
Hindi
डिलीट की निखिल संग तस्वीरें
शादी के बाद दलजीत पति निखिल संग केन्या शिफ्ट हो गई थीं लेकिन दोनों एक साल भी साथ नहीं रह पाए। दलजीत ने सोशल मीडिया से निखिल संग तस्वीरें डिलीट कर दी हैं।
Image credits: insta
Hindi
तलाक लेने की आई नौबत
शादी के कुछ महीने बाद निखिल-दलजीत में झगड़े होने लगे थे। दोनों को जल्द अहसास हो गया था कि वह एक-दूजे के लिए नहीं बने है। बीते दो महीने में दोनों के बीच बात और बिगड़ गई।
Image credits: insta
Hindi
जल्द तलाक लेंगी दलजीत कौर
रिपोर्ट्स की मानें तो दलजीत कौर पति निखिल से जल्द तलाक ले सकती हैं। वह रिश्ते को एक और मौका नहीं देना चाहती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पति का सरनेम भी हटा दिया है।
Image credits: insta
Hindi
दलजीत ने की थी दूसरी शादी
दलजीत की पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से 2009 में हुई थी। दोनों का एक बेटा है लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया। 2023 में उन्होंने निखिल संग दूसरी शादी की थी।
Image credits: insta
Hindi
बेटे संग भारत लौटी दलजीत
पति संग तलाक की खबरों को तब और हवा मिली जब वह बीते दिनों बेटे संग भारत लौट आईं। उन्होंने इसके पीछे पिता की सर्जरी होने का हवाला दिया था।
Image credits: insta
Hindi
नहीं आया ऑफिशियल बयान
फिलहाल दलजीत और निखिल की तरफ उनके तलाक को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है। फैंस दुआ कर रहे हैं दलजीत जैसी भी हैं बस ठीक हों।