Lifestyle
टॉपर्स वो होते हैं जो कभी हार नहीं मानते लेकिन UPSC 2022 में टॉप करने वाली इशिता किशोर ने इसे साबित किया की मुश्किल कितनी भी हो हार नहीं माननी चाहिए।
इशिता किशोर ने इंटरव्यू में कहा था की दो बार उन्हें निराशा हाथ लगी लेकिन निराश होने की बजाए उन्होंने गलतियों पर फोकस किया और तीसरे प्रयास में सफलता किया।
ग्रेटर नोएडा की रहने वाली इशिता ने दिल्ली से पढ़ाई की। वह फुटबॉल खिलाड़ी भी है। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने जॉब की लेकिन दिल में UPSC था तैयारी के लिए नौकरी छोड़ दी।
इशिता के लिए यूपीएससी की तैयारी करना आसान नहीं था। उन्होंने जॉब के बाद फिर से पढ़ाई चुनी। सबसे उन्होंने टाइम टेबल सेट किया और रोजाना 14-15 घंटे पढ़ाई की।
इशिता किशोर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यूपीएससी की तैयारी के लिए समय सीमा होना बेहद जरूरी है। ऐसा करने से आप कन्फ्यूज नहीं होंगे और सारे विषय आराम से पढ़ पाएंगे।
बीते वर्ष इशिता किशोर के यूपीएससी टॉपर बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनसे मुलाकात की थी। जिसकी तस्वीरे इशिता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
इशिता किशोर ने तैयारी कर रहे युवाओं की सलाह दी की अगर लगातार प्रयासों में निराशा हाथ लगती है तो हार मानने की बजाय गलतियों की पहचान करे। इसी से सफलता मिलती है।