बॉडी में सबसे पहले कहां होता है यूरिक एसिड का दर्द? जानें
Hindi

बॉडी में सबसे पहले कहां होता है यूरिक एसिड का दर्द? जानें

यूरिक एसिड का दर्द कहां शुरू होता है?
Hindi

यूरिक एसिड का दर्द कहां शुरू होता है?

यूरिक एसिड का दर्द अक्सर सबसे पहले बड़े पैर के अंगूठे में महसूस होता है।यह दर्द धीरे-धीरे ज्वाइंट्स तक फैल सकता है।

Image credits: Getty
गाउट और यूरिक एसिड का संबंध
Hindi

गाउट और यूरिक एसिड का संबंध

यूरिक एसिड के क्रिस्टल ज्वाइंट्स में जमा होते हैं। सूजन, दर्द, और गठिया के लक्षण पैदा करते हैं।

Image credits: Getty
यूरिक एसिड क्या है?
Hindi

यूरिक एसिड क्या है?

यह शरीर की सेल्स और प्यूरीनयुक्त फूड्स से बनता है। किडनी इसे यूरिन के माध्यम से फिल्टर करती है। दिक्कत तब होती है, जब किडनी इसे ठीक से फिल्टर नहीं कर पाती।

Image credits: Getty
Hindi

शरीर में यूरिक एसिड कितना होना चाहिए?

नॉर्मल रेंज: 3.5 से 7.2 mg/dL। जब यह सीमा पार करता है तो हाइपरयूरिसीमिया की स्थिति बन जाती है। जोड़ों में क्रिस्टल जमा होने से गाउट की समस्या।

Image credits: Getty
Hindi

यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण (पैरों में)

पैर के अंगूठे में असहनीय दर्द। सूजन और चुभन। एड़ियों और टखनों में तेज दर्द। सुबह के समय तलवों में दर्द।

Image credits: our own
Hindi

यूरिक एसिड को कंट्रोल कैसे करें?

पानी भरपूर पिएं। हरी सब्जियां, फलियां, और चेरी जैसे लो-प्यूरीन फूड खाएं। नियमित एक्सरसाइज करें।

Image credits: Getty
Hindi

क्या न करें?

मीट, मछली, केक, और फास्ट फूड से बचें। हाई प्रोटीन वाली चीजों का सेवन सीमित करें।

Image credits: Getty
Hindi

गाउट के दर्द से बचाव के उपाय

जीवनशैली में बदलाव लाएं। हेल्दी डायट अपनाएं। अल्कोहल और सोडा से बचें। समय-समय पर यूरिक एसिड का स्तर चेक कराएं।

Image credits: Getty

बड़े-बुजुर्ग क्यों कहते हैं? शुभ कार्यों में न पहने काले कपड़े

रोज सुबह दांतों को जोर से रगड़ना पड़ सकता है भारी, जानें इसके नुकसान

चुकंदर: जानिए क्यों डॉक्टर इसे खाने की सलाह देते हैं

लॉन्ग कोविड का खतरा किसे ज्यादा? पुरुष या महिलाओं को