लॉन्ग कोविड का खतरा किसे ज्यादा? पुरुष या महिलाओं को
lifestyle Jan 24 2025
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Social media
Hindi
महामारी के पांच साल बाद भी कोविड का असर
लॉन्ग कोविड के मामलों में एक नया शोध सामने आया है। रिसर्च से पता चला है कि महिलाओं को लॉन्ग कोविड का खतरा 31% ज्यादा है।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग कोविड क्या है?
यह एक क्रॉनिक स्थिति है, जिसमें कोविड-19 संक्रमण के महीनों या सालों बाद भी लक्षण बने रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
क्या हैं लॉन्ग कोविड के लक्षण?
थकान
नींद में दिक्कत
सिरदर्द
सांस लेने में परेशानी
दिल की धड़कन का अनियमित होना
Image credits: iSTOCK
Hindi
महिलाओं में खतरा ज्यादा क्यों?
गर्भावस्था, मेनोपॉज और अधिक उम्र के कारण महिलाओं में रिस्क बढ़ता है। 40-55 साल की महिलाओं में यह खतरा सबसे अधिक पाया गया।
Image credits: Getty
Hindi
इन महिलाओं में लॉन्ग कोविड का खतरा ज्यादा
मेनोपॉज वाली महिलाओं में लॉन्ग कोविड का खतरा 42% और गैर-मेनोपॉज महिलाओं में 45% अधिक पाया गया।
Image credits: Getty
Hindi
रिसर्च की खास बातें
शोध UT Health San Antonio और NIH द्वारा किया गया। 12,276 प्रतिभागियों पर 33 राज्यों और प्यूर्टो रिको के 83 साइट्स पर स्टडी। महिलाओं में कोविड संक्रमण की औसत उम्र 46 साल पाई गई।