Hindi

पार्टी में बरसेगा नूर, वियर करें Urvashi Rautela के Blouse Designs

Hindi

आइवरी वर्क ब्लाउज डिजाइन

आइवरी वर्क ब्लाउज डिजाइन ज्यादातर सेलेब्स का फेवरेट है। आप भी उर्वशी रौतेला की तरह फुल स्लीव्स में ऐसा ब्लाउज सिलवा कर प्लेन साड़ी और लहंगे के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

उर्वशी रौतेला ने गोल्डन लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है। जहां स्वीटहार्ट नेकलाइन सेसी लुक दी रही है। यूनिक लुक के लिए उन्होंने फ्रिल स्लीव को ऑप्शन बनाया है।

Image credits: insta
Hindi

लीफ पैर्टन ब्लाउज डिजाइन

लीफ पैर्टन पर ब्लाउज डिजाइन का क्रेज फिर से लौट आया है। आप मिनिमल और लाइट मेकअप के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। टेलर ये ब्लाउज 500 रुपए में आराम से सिल देगा।

Image credits: insta
Hindi

पोंचू स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

पोंचू स्टाइल ब्लाउज डिजाइन आजकल चलन में है। शादी में स्टाइलिश दिखना है तो ऐसे ब्लाउज चुनें। इसके साथ जूलरी की भी जरूरत नहीं पड़ती। आप नॉर्मल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट करें।

Image credits: insta
Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

प्लेन साड़ी हो या हैवी ग्लैम लुक के लिए आप उर्वशी रौतेला जैसा वन स्ट्रिप ब्लाउज चुने। ये वी नेक डिजाइन और स्वीटहार्ट नेकलाइन में सिलवा सकती हैं। साड़ी के साथ ये हॉट लुक देते हैं।

Image credits: insta
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन लहंगे को स्टाइलिश लुक देते हैं। घर में शादी है तो इस बार इसे ट्राई कर सकती हैं। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज 500 रुपए के अंदर आराम  से मिल जाएंगे।

Image credits: insta
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

वॉर्डरोब में हॉल्टर नेक ब्लाउज भी जरूर होना चाहिए। एक्ट्रेस ने प्लेन ब्लाउज को हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे संग वियर किया है। आप इसे साड़ी और स्कर्ट के साथ टीमअप शानदार लग सकती हैं।

Image credits: insta

गहने बेचकर कर्ज चुकाते अनिल अंबानी,बेटे ने बनाया 2000 करोड़ का बिजनेस

शरमा जाएगा चांद, जब Eid में पहनेंगी Hina Khan के डिज़ाइनर कुरता सेट

गर्मी में रहेंगी ठंडी ठंडी कूल कूल, पहनें विद्या बालन की कॉटन साड़ियां

ईद में लगेंगी शहज़ादी, कटरीना कैफ के वार्डरोब से चुरा ले 8 सूट