Lifestyle
आइवरी वर्क ब्लाउज डिजाइन ज्यादातर सेलेब्स का फेवरेट है। आप भी उर्वशी रौतेला की तरह फुल स्लीव्स में ऐसा ब्लाउज सिलवा कर प्लेन साड़ी और लहंगे के साथ वियर कर सकती हैं।
उर्वशी रौतेला ने गोल्डन लहंगे के साथ मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है। जहां स्वीटहार्ट नेकलाइन सेसी लुक दी रही है। यूनिक लुक के लिए उन्होंने फ्रिल स्लीव को ऑप्शन बनाया है।
लीफ पैर्टन पर ब्लाउज डिजाइन का क्रेज फिर से लौट आया है। आप मिनिमल और लाइट मेकअप के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। टेलर ये ब्लाउज 500 रुपए में आराम से सिल देगा।
पोंचू स्टाइल ब्लाउज डिजाइन आजकल चलन में है। शादी में स्टाइलिश दिखना है तो ऐसे ब्लाउज चुनें। इसके साथ जूलरी की भी जरूरत नहीं पड़ती। आप नॉर्मल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट करें।
प्लेन साड़ी हो या हैवी ग्लैम लुक के लिए आप उर्वशी रौतेला जैसा वन स्ट्रिप ब्लाउज चुने। ये वी नेक डिजाइन और स्वीटहार्ट नेकलाइन में सिलवा सकती हैं। साड़ी के साथ ये हॉट लुक देते हैं।
ट्यूब ब्लाउज डिजाइन लहंगे को स्टाइलिश लुक देते हैं। घर में शादी है तो इस बार इसे ट्राई कर सकती हैं। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज 500 रुपए के अंदर आराम से मिल जाएंगे।
वॉर्डरोब में हॉल्टर नेक ब्लाउज भी जरूर होना चाहिए। एक्ट्रेस ने प्लेन ब्लाउज को हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे संग वियर किया है। आप इसे साड़ी और स्कर्ट के साथ टीमअप शानदार लग सकती हैं।