Lifestyle

शहद सा मुलायम होगा चेहरा, फॉलो करें उर्वशी रौतेला का ब्यूटी सीक्रेट

Image credits: Instagram

प्राकृतिक रूप से सुंदर है उर्वशी रौतेला की स्किन

उर्वशी रौतेला की स्किन प्राकृतिक रूप से बहुत सुंदर है लेकिन दिनभर मेकअप और शूटिंग के कारण उन्हें अपनी स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है।
 

Image credits: Instagram

घरेलू प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं उर्वशी

उर्वशी बाजार के प्रोडक्ट के बजाय घरेलू चीजों के इस्तेमाल से अपनी स्किन को बेदाग बनाए हुए हैं।चलिए जानते हैं उर्वशी का ब्यूटी सीक्रेट।

Image credits: Instagram

दाल और केसर का फेस पैक लगाती हैं उर्वशी

चेहरे पर उर्वशी चने की दाल और केसर का फेस पैक लगाती हैं।एक कप दूध में एक चम्मच दाल और दो धागा केसर मिलाकर रात भर छोड़ दें अगली सुबह पीस कर लगा लें। इससे चेहरा ग्लो करता है।

Image credits: Instagram

केसर और दूध का फेस पैक

दो चम्मच दूध में केसर के दो धागे डालकर छोड़ दें और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाना शुरू करें।उर्वशी के ब्यूटी केयर सीक्रेट में यह भी फार्मूला है जिसे आप फॉलो कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

शहद और केसर

चेहरे की ड्राइनेस को कम करने के लिए अक्सर उर्वशी शहद और केसर का फेस पैक चेहरे पर लगाती हैं इससे उनके चेहरे पर चमक बनी रहती है।

Image credits: Instagram

आइस पैक लगाती है उर्वशी

अपने चेहरे को साफ रखने के लिए उर्वशी चेहरे पर बर्फ लगाती हैं ।इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था।

Image credits: Instagram

शहद से चेहरा मॉइश्चराइज करती हैं उर्वशी

अपने चेहरे को उर्वशी हमेशा शहद से मॉइस्चराइज करती हैं जिससे उनकी स्किन मुलायम बनी रहती है।

Image credits: Instagram

ढलती जवानी में लग जाएगा लगाम!ट्राई करें कराची की हसीना के8 एथनिक ड्रेस

बिब्बो जान के 8 दिलकश सूट पहन कर,लगेंगी शाही घराने की शहज़ादी

सासू मां चूम लेंगी माथा, गिफ्ट करें मीरा वासुदेवन सी 7 साड़ियां

मुंडे कहेंगे 'सोणी कुणी' पहन कर तो देखें प्रीती ज़िंटा के 7 कुरता सेट