Lifestyle

घर बैठे कमाएं लाखों ! बड़े काम की हैं ये 7 Jobs

Image credits: our own

Graphic Designer

किसी कंपनी के लोगो से लेकर कॉमर्शियल एड तक बनाने में ग्राफिक डिजाइनर का रोल होता है। छोटी-सी छोटी कंपनी ग्राफिक डिजाइनर हायर करती है और अच्छी सैलिरी देती है। 

Image credits: our own

Language Translator

Work From Home के लिए लेंगवेज ट्रांसलेटर की जॉब कर आप लाखों कमा सकते हैं। अगर आप कई देशों की भाषा आती है तो इसे आप घर बैठे ही जॉब कर सकते हैं। 

Image credits: our own

Content Writer

कंटेट राइटिंग जॉब ट्रेंड में है। आपको घर बैठे कंपनी की पॉलिसी के हिसाब से लिखना होता है। ये वर्क प्रॉम होम और ऑफिस दोनों हो सकता है। ये जॉब भी मोटी कमाई कराती है। 

Image credits: our own

Data Entry

डाटा एंट्री की जॉब आपको हर कंपनी में मिलेगी। इसके लिए आपको Exel में एक्सपर्ट होना पड़ेगा। कंपनी डाटा एंट्री के लिए 50-60 हजार पे करती है। 

Image credits: our own

Online Teacher

कोविड के बाद से ऑनलाइन टीचिंग चलन में है। आप ऑनलाइन टीचर बन सकते हैं, जरूरी नहीं केवल पढ़ाई, डांस, जुम्बा और सिंगिंग जैसी कई चीजे कर सकते हैं।

Image credits: our own

Digital Marketing

आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते हैं। किसी कंपनी को बढ़ाना, उसे रीच देना, लोगों को उसके बारे में बताना। ये काम आप घर बैठे कर लाखों कमा सकते हैं। 

Image credits: our own
Find Next One