Lifestyle
किसी कंपनी के लोगो से लेकर कॉमर्शियल एड तक बनाने में ग्राफिक डिजाइनर का रोल होता है। छोटी-सी छोटी कंपनी ग्राफिक डिजाइनर हायर करती है और अच्छी सैलिरी देती है।
Work From Home के लिए लेंगवेज ट्रांसलेटर की जॉब कर आप लाखों कमा सकते हैं। अगर आप कई देशों की भाषा आती है तो इसे आप घर बैठे ही जॉब कर सकते हैं।
कंटेट राइटिंग जॉब ट्रेंड में है। आपको घर बैठे कंपनी की पॉलिसी के हिसाब से लिखना होता है। ये वर्क प्रॉम होम और ऑफिस दोनों हो सकता है। ये जॉब भी मोटी कमाई कराती है।
डाटा एंट्री की जॉब आपको हर कंपनी में मिलेगी। इसके लिए आपको Exel में एक्सपर्ट होना पड़ेगा। कंपनी डाटा एंट्री के लिए 50-60 हजार पे करती है।
कोविड के बाद से ऑनलाइन टीचिंग चलन में है। आप ऑनलाइन टीचर बन सकते हैं, जरूरी नहीं केवल पढ़ाई, डांस, जुम्बा और सिंगिंग जैसी कई चीजे कर सकते हैं।
आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते हैं। किसी कंपनी को बढ़ाना, उसे रीच देना, लोगों को उसके बारे में बताना। ये काम आप घर बैठे कर लाखों कमा सकते हैं।