बकरीद के मौके पर सिंपल-सोबर लुक के लिए आप हुमा कुरैशी जैसा सिल्वर शरारा सेट चुन सकती हैं। ये 1000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे। अगर आप हैवी लुक चाहती हैं तो ऑक्सीडेंट जूलरी कैरी करें।
आजकल अनारकली पैर्टन पर फ्लोरल प्रिंट सूट का चलन है। जहां यू शेप में नेक डिजाइन प्यार लगती है। आप इससे मिलता-जुलता सूट 2-3 हजार में खरीद सकती हैं। साथ में इयररिंग्स प्यारे लगेंगे।
बकरीद पर आप हुमा कुरैश का कलीदार सूट भी ट्राई कर सकती है। ये सिल्क प्रिंट फैब्रिक पर बना है। वी नेक डिजाइन और नेटेड दुपट्टा अटायर की खूबसूरती बढ़ा रहा है।
डिफरेंट लुक के लुए आप हुमा कुरैशी जैसा पटियाला पैंट विद घेरदार शॉर्ट कुर्ती टार् कर सकती हैं। ये यूनिक होने के साथ दिखने में भी स्टाइलिश लग रही है। आप अटायर संग जूलरी कर सकती हैं।
व्हाइट साटन फैब्रिक पर हुमा कुरेशी का सूट वाकई रॉयल लुक दे रहा है। आप भी बकरीद में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इससे बेहतर सूट नहीं मिलेगा। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
बकरीद के लिए बजट अच्छा नहीं है तो आप हुमा कुरैशी जैसा ए लाइन कुर्ती-पैंट सूट ले सकती हैं। बाजार में प्रिंटेड फैब्रिक पर ऐसा सूट 1000 के अंदर आराम से मिल जाएगा।
अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो पैंट,ब्लाउज के साथ लॉन्ग श्रग कैरी कर सकती हैं। ऐसे डिजाइन बाजार में मिल जाएंगे। साथ में चांदबालियां और हैंडबैग कैरी करना ना भूलें।