बकरीद के मौके पर सिंपल-सोबर लुक के लिए आप हुमा कुरैशी जैसा सिल्वर शरारा सेट चुन सकती हैं। ये 1000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे। अगर आप हैवी लुक चाहती हैं तो ऑक्सीडेंट जूलरी कैरी करें।
Image credits: insta-iamhumaq
Hindi
अनारकली सूट
आजकल अनारकली पैर्टन पर फ्लोरल प्रिंट सूट का चलन है। जहां यू शेप में नेक डिजाइन प्यार लगती है। आप इससे मिलता-जुलता सूट 2-3 हजार में खरीद सकती हैं। साथ में इयररिंग्स प्यारे लगेंगे।
Image credits: insta-iamhumaq
Hindi
सिल्क कलीदार सूट
बकरीद पर आप हुमा कुरैश का कलीदार सूट भी ट्राई कर सकती है। ये सिल्क प्रिंट फैब्रिक पर बना है। वी नेक डिजाइन और नेटेड दुपट्टा अटायर की खूबसूरती बढ़ा रहा है।
Image credits: insta-iamhumaq
Hindi
पटियाला सूट
डिफरेंट लुक के लुए आप हुमा कुरैशी जैसा पटियाला पैंट विद घेरदार शॉर्ट कुर्ती टार् कर सकती हैं। ये यूनिक होने के साथ दिखने में भी स्टाइलिश लग रही है। आप अटायर संग जूलरी कर सकती हैं।
Image credits: insta-iamhumaq
Hindi
साटन पैंट सूट
व्हाइट साटन फैब्रिक पर हुमा कुरेशी का सूट वाकई रॉयल लुक दे रहा है। आप भी बकरीद में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इससे बेहतर सूट नहीं मिलेगा। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
Image credits: insta-iamhumaq
Hindi
प्रिंटेड सूट
बकरीद के लिए बजट अच्छा नहीं है तो आप हुमा कुरैशी जैसा ए लाइन कुर्ती-पैंट सूट ले सकती हैं। बाजार में प्रिंटेड फैब्रिक पर ऐसा सूट 1000 के अंदर आराम से मिल जाएगा।
Image credits: insta-iamhumaq
Hindi
रेड इंडो-वेस्टर्न सूट
अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो पैंट,ब्लाउज के साथ लॉन्ग श्रग कैरी कर सकती हैं। ऐसे डिजाइन बाजार में मिल जाएंगे। साथ में चांदबालियां और हैंडबैग कैरी करना ना भूलें।