शादी मे सिंपल लुक को बोल्ड बना देंगे, 7 लेटेस्ट डिजाइनर ब्लाउज डिजाइंस

Lifestyle

शादी मे सिंपल लुक को बोल्ड बना देंगे, 7 लेटेस्ट डिजाइनर ब्लाउज डिजाइंस

Image credits: social media
<p>शादी में अगर आपको ऑर्गेंजा प्लेन साड़ी पहनने का मन है तो आप मैचिंग वेलवेट  एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ में चोकर और बैंगल्स से लुक पूरा करें। </p>

1. वेलवेट एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज

शादी में अगर आपको ऑर्गेंजा प्लेन साड़ी पहनने का मन है तो आप मैचिंग वेलवेट  एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ में चोकर और बैंगल्स से लुक पूरा करें। 

Image credits: social media
<p>फुल स्लीव्स में डबल नेकलाइन ब्लाउज आप शादी पार्टी के लिए चुन सकती हैं। इन ब्लाउज को आप टेलर से कह कर 800 रुपये तक में सिवाल सकती हैं। </p>

2. डबल नेकलाइन ब्लाउज डिजाइंस

फुल स्लीव्स में डबल नेकलाइन ब्लाउज आप शादी पार्टी के लिए चुन सकती हैं। इन ब्लाउज को आप टेलर से कह कर 800 रुपये तक में सिवाल सकती हैं। 

Image credits: social media
<p>अगर शादी में झीनी साड़ी पहनने का मन है तो इस बार साड़ी के साथ 3D फ्लोरल कट ब्लाउज ट्राई करें। आप प्लेन नेट साड़ी के साथ भी 3D फ्लोरल कट ब्लाउज पहन सकती हैं। </p>

3. 3D फ्लोरल कट ब्लाउज

अगर शादी में झीनी साड़ी पहनने का मन है तो इस बार साड़ी के साथ 3D फ्लोरल कट ब्लाउज ट्राई करें। आप प्लेन नेट साड़ी के साथ भी 3D फ्लोरल कट ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: social media

4. मैगम ब्लाउज़ डिज़ाइन

हैवी लुक के लिए आप मैगम ब्लाउज़ डिज़ाइन पहनें। मैगम ब्लाउज में जरी वर्क, कुंदन, पर्ल लटकन होती है। 

Image credits: social media

5. कुंदन वर्क ब्लाउज डिजाइन

बनारसी सिल्क साड़ी के साथ कुंदन वर्क ब्लाउज सोबर लुक देते हैं। आप सिल्प प्लेन साड़ी के साथ भी ऐसे ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: social media

6. बैक एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइंस

जरूरी नहीं है कि ब्लाउज में केवल फ्रंट हैवी वर्क ही हो। आप बैक एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइंस चूज करके भी गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। 

Image credits: social media

7. लैडर बैक ब्लाउज

बैक में बटन से जुड़े हुए लैडर यानी सीढ़ी के आकार के डिजाइंस सेक्सी लुक देते हैं। आप पार्टी वियर के लिए हैवी साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: social media

भारत में एशिया की सबसे लग्जरी ट्रेन,1 रात के किराए में खरीद लेंगे घर

सिर्फ ड्रेस नहीं Skirt Look में दिखाएं टशन, उम्र दिखेगी 20 साल कम

37 में मिलेगा छरहरा बदन, बनवाएं Sonal Chauhan जैसे10 बोल्ड ब्लाउज

राजघराने की इकलौती औलाद, 21 साल में शादी और तलाक-Aditi Rao Hydari.....