हजार रुपये से कम Per Day में देश के इन स्थानों में घूमने का लें मजा
Hindi

हजार रुपये से कम Per Day में देश के इन स्थानों में घूमने का लें मजा

गंगा आरती और काशी के घाटों का लें मजा
Hindi

गंगा आरती और काशी के घाटों का लें मजा

काशी या बनारस हिंदुओं का पवित्र स्थान माना जाता है। अप्रैल के मौसम में आप यहां जा सकते हैं। 500 से 100 रुपये में आप आसानी से यहां एक रात गुजार सकते हैं। 
 

Image credits: social media
एडवेंचर के साथ कोडईकनाल हिल स्टेशन में लें प्रकृति का मजा
Hindi

एडवेंचर के साथ कोडईकनाल हिल स्टेशन में लें प्रकृति का मजा

तमिलनाडु का खूबसूरत हिल स्टेशन कोडईकनाल घूमने और बजट में रहने के लिए बहुत अच्छा है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता मन मोह लेगी। आपको यहां 1000 रुपये के अंदर 1 बेड होटल मिल जाएंगे।

Image credits: social media
राफ्टटिंग का मजा लें ऋषिकेश में
Hindi

राफ्टटिंग का मजा लें ऋषिकेश में

राफ्टिंग, गंगा आरती और एडवेंचर के लिए ऋषिकेश फेमस है। आपको यहां 800 से 1200 रु में होटल आराम से मिल जाएंगे

Image credits: social media
Hindi

मैक्लोडगंज का ले प्रकृति के साथ शांति का मजा

धर्मशाला से कुछ ही दूरी पर स्थित मैक्लोडगंज बेहद शांत और खूबसूरत है। चूंकि यहां सैलानी ज्यादा नहीं आते हैं तो आप यहां कि शांति का लुफ्त कम खर्चे में उठा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रोमांचक गोवा की जर्नी करें कम बजट में

गोवा जाना हर किसी की विश लिस्ट में शामिल होता है। बेहतरीन समुद्र तट, विदेशी सैलानी और स्वादिष्ट खाना हर किसी को खुश कर देता है। आपको यहां बजट के हिसाब से होटल मिल जाएंगे।
 

Image credits: social media
Hindi

अमृतसर

स्वर्ण मंदिर और वाघा बॉर्डर घूमना चाहते हैं तो अमृतसर का प्लान बना सकते हैं। यहां जाने के लिए बहुत ज्यादा बजट बनाने की जरूरत नहीं है। 

Image credits: social media

इन देशों में आए सबसे ज्यादा भूकंप, घूमने जाने से पहले पढ़ लें यहां...

शिल्पा शेट्टी की तरह करें रणथंभौर की जंगल सफारी, यादगार रहेगी ट्रिप

कम खर्च में गर्मियों में घूमना है यूरोप, तो इन देशों को है आपका इंतजार

लेना है जन्नत-सा मजा तो घूम आएं दुबई, लाइफटाइम नहीं भूल पाएंगे यादें