Lifestyle

रामनवमी होगा चमत्कार! खुद सूर्यदेव इस तरह से करेंगे रामलला को नमस्कार

Image credits: X- @ShriRamTeerth

अयोध्या में रामनवमी की धूम

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पहली बार रामनवमी मनाई जाएगी। जिसके लिए खास तैयारियां की गई हैं। वहीं इस दिन रामलला का सूर्याभिषेक होगा।
 

Image credits: X- @ShriRamTeerth

रामलला का होगा सूर्याभिषेक

रामनवमी के लिए भक्तों में उत्साह है। देश ही नहीं विदेशों से बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस मौके पर 5 मिनट तक रामलला का सूर्याभिषेक होगा।

Image credits: X- @ShriRamTeerth

शुभ मुहूर्त पर होगा सूर्याभिषेक

जानकारी के अनुसार रामनवमी पर विशेष मुहूर्त दोपहर में 12 बजकर 17 मिनट कर सूर्य की किरणें रामलला की अभिषेक करेंगी। ये क्रम 5 मिनट तक चलेगा।
 

Image credits: X- @ShriRamTeerth

कैसे होगा रामलला का सूर्याभिषेक?

रामनवमी पर सूर्य की रोशनी तीसरे फ्लोर में लगे पहले शीशे पर पड़ेंगी। यहां से टकराकर पीतल के पाइप में प्रवेश कर जाएगी। अब यहां लगे दूसरे शीशे से टकरा ये फिर 90डिग्री में बदल जाएगी।

Image credits: X- @ShriRamTeerth

अलग-अलग लेंस से गुजरेंगी किरणें

रामनवमी सूर्याभिषेक के लिए किरणें लंबवत जाने के लिए 3 अलग-अलग लेंस से गुजरेंगी। जिसके बाद ये गृभगृह में लगे शीश से टकरा कराएंगी जो लंबवत पाइप में लगा होगा। 
 

Image credits: X- @ShriRamTeerth

इस तरह होगा रामलला का सूर्याभिषेक

लंबवत पाइप के सिरे पर लगे शीशे से टकरा किरणे क्षैतिज रेखा में चलेंगी। यहीं किरणें दोबारा मुख्य दर्पण से टकराएंगी जो सीधे रामलला के मस्तिक पर सूर्याभिषेक करेगा।
 

Image credits: X- @ShriRamTeerth

रामलला को लगेगा 1 लाख लुड्डू का भोग

वहीं रामलला के प्रसाद की भी खास तैयारियां की गई हैं। रामनवमी पर लाखों भक्त अयोध्या पहुंच सकते हैं तो उन्हें वितरित करने के लिए लगभग 1 लाख लड्डू का भोग लगाया जाएगा। 

Image credits: X- @ShriRamTeerth

भक्त देर तक कर सकेंगे रामलला के दर्शन

रामनवमी पर भक्त देर तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों के उत्साह को देखते हो दर्शन टाइमिंग बढ़ाने दिया है। रात 11 बजे तक दर्शन और श्रंगार कार्यक्रम चलते रहेंगे। 
 

Image credits: X- @ShriRamTeerth

इस होटल के एक रात के किराए में खरीद लेंगे 3 Bhk Flat,सोने से बनी लॉबी

राम नवमी पर पहनें कृति सेनन की 7 रंगों की साड़ियां, लगेंगी सती सावित्री

कम पैसों में दिखेंगी हीरोइन जैसी,पहनें Malavika Mohanan जैसी Saree

40+ में लगेंगी Sweet 16, फॉलो करें श्वेता तिवारी की सीक्रेट डाइट