Lifestyle

मोटी बाजू लगेगी पतली, कैरी करें Sonakshi Sinha के श्रग ब्लाउज

Image credits: our own

श्रग ब्लाउज से दिखेंगी सोनाक्षी जितनी पतली

हैवीवेट गर्ल्स के लिए  Shrug Blouse  परफेक्ट होता है क्योंकि इसमें वेट भी कम लगता है और आर्म्स भी पतले लगते हैं। सोनाक्षी के पास श्रग ब्लाउज के अमेजिंग कलेक्शन है।

Image credits: our own

ब्लैक Shrug Blouse

अगर आप पतली और स्मार्ट दोनों दिखाना चाहती हैं तो सोनाक्षी के इस ब्लाउज डिजाइन को आज ही कॉपी कर ले सोनाक्षी ने प्लेन ब्लैक साड़ी पर गोल्डन वर्क का श्रग ब्लाउज पहना है।

Image credits: our own

पिंक Shrug Blouse

सोनाक्षी ने यहां साड़ी पर  Shrug Blouse  पहना है। साड़ी पर श्रग पहनने का फैशन काफी दिनों से है। इस लुक के साथ आप ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी पहने, स्टनिंग लगेंगी।

Image credits: our own

पर्पल Shrug Blouse

सोनाक्षी ने सिक्विन ब्लाउज पर श्रग पहना है जिससे उनके बाजू पतले नजर आ रहे हैं।अगर आप लहंगा यह साड़ी का ब्लाउज स्टिच करने जा रही हैं तो सोनाक्षी के ब्लाउज से आइडिया ले सकते हैं।

Image credits: our own

येलो Shrug Blouse

सोनाक्षी ने यहां पीले रंग के मिरर वर्क ब्लाउज पर  Shrug  पहना हुआ है।  Shrug Blouse  से न सिर्फ आप का वेट कम लगता है बल्कि स्मार्टनेस भी क्रिएट होती है।

Image credits: our own

रेड Shrug Blouse

अगर भाई की शादी में आप लहंगा पहनने की प्लानिंग कर रही है और आपका वेट ज्यादा है तो सोनाक्षी के इस  Shrug Blouse  से आप आइडिया ले सकती हैं जिसे पहन कर आप पतली लगेगी।

Image credits: our own

प्रिंटेड Shrug Blouse

सोनाक्षी ने यहा डिजिटल प्रिंट का  Shrug Blouse  पहना है जिसमें वह काफी फिल्म लग रही है। इस तरह का ब्लाउज आप आसानी से अपने टेलर से कहकर स्टिच करा सकती हैं।

 

Image credits: our own

दिखेंगी उम्र से 10 साल कम, यूज करें ये मेकअप के ये स्टेप

लगेगी फुलझड़ी पटाखा, जब स्टाइल करेंगी Sunny Leone के 8 लहंगे

53 में मिलेगा 23 का छरहरा बदन,वियर करें Manisha Koirala की Saree

वरदान से कम नहीं ये काली चीज, मर्द-औरत दोनों के लिए है लाभकारी