Lifestyle

120 करोड़ का हवाई जहाज़,1000 करोड़ नेटवर्थ, King size लाइफ जीते हैं Virat

Image credits: our own

सबसे अमीर खिलाड़ियों में एक हैं विराट

विराट कोहली देश के सबसे अमीर खिलाड़ियों में एक हैं।  फैंस उनके खेल के साथ उनकी लाइफस्टाइल के भी दीवाने हैं।  चलिए जानते हैं विराट की नेटवर्थ और एक्सपेंसिव चीज़ों के बारे में। 

Image credits: our own

अपना फैशन ब्रांड है कोहली के पास

विराट कोहली का अपना फैशन वियर ब्रांड wrogn  है जिससे विराट करोड़ों कमाते हैं।  । कोहली का फैशन ब्रांड आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स का लाइफस्टाइल पार्टनर है।

Image credits: our own

प्राइवेट जेट है विराट कोहली के पास

विराट कोहली के पास एक प्राइवेट जेट भी है जिसकी कीमत 125 करोड़ रूपये है।  इस जेट का इस्तेमाल वो अपनी फॅमिली के साथ घूमने में करते हैं।

Image credits: our own

8राज्यों में रेस्टोरेंट हैं विराट के

विराट कोहली का देश के 8  राज्यों में  में खुद का रेस्टोरेंट भी है, उनके रेस्टोरेंट का नाम One8 और  'Nueva है इस रेस्टोरेंट से विराट करोड़ों में कमाई करते हैं।   

Image credits: our own

मुंबई में 34 करोड़ रुपये का घर

विराट के पास मुंबई के वर्ली में  7,171 स्क्वायर फीट में फैला आलीशान फ्लैट है।  ये आपर्टमेंट ओमकार 1973 के 35वें फ्लोर पर है। दिल्ली में भी उनका आलीशान घर है। 

Image credits: our own

विराट कोहली का कार कलेक्शन

विराट के पास बेहतरीन कारों का कलेक्शन हैं जिसमें द बेंटले कॉन्टिनेंटल उनकी फेवरेट कार हैं। इसके आलावा Audi A8L QW12 Quattro,लेम्बोर्गिनी,ऑडी आर8 एलएमएक्स लिमिटेड एडिशन है। 

Image credits: our own

महंगे वॉलेट का शौक है विराट को

विराट कोहली की सबसे कीमती चीजों में उनका वॉलेट भी शामिल है। उनके पास लोएस मोयितोंजी के ब्रांड का पर्स है जिसकी कीमत 85 हजार रुपए है। विराट की नेट वर्थ 1040 करोड़ है। 

Image credits: our own

मोटी बाजू लगेगी पतली, कैरी करें Sonakshi Sinha के Shrug Blouse

दिखेंगी उम्र से 10 साल कम, यूज करें ये मेकअप के ये स्टेप

लगेगी फुलझड़ी पटाखा, जब स्टाइल करेंगी Sunny Leone के 8 लहंगे

53 में मिलेगा 23 का छरहरा बदन,वियर करें Manisha Koirala की Saree