जानें वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत की लव स्टोरी

Lifestyle

जानें वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत की लव स्टोरी

Image credits: insta/virendersehwag
<p>भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत की पहली मुलाकात बचपन में हुई थी। तब सहवाग 7 साल और आरती 5 साल की थी। </p>

बचपन में मुलाकात

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत की पहली मुलाकात बचपन में हुई थी। तब सहवाग 7 साल और आरती 5 साल की थी। 

Image credits: social media
<p>यह पहली मुलाकात एक पारिवारिक शादी में हुई थी, लेकिन यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।</p>

धीरे-धीरे प्यार में बदल गई दोस्ती

यह पहली मुलाकात एक पारिवारिक शादी में हुई थी, लेकिन यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

Image credits: social media
<p>14 साल की जान-पहचान और मजबूत रिश्ते के बाद, सहवाग ने 21 साल की उम्र में आरती को प्रपोज किया। यह प्रपोजल उनकी दोस्ती को एक नए मुकाम पर ले गया।</p>

21 की उम्र में आरती को किया प्रपोज

14 साल की जान-पहचान और मजबूत रिश्ते के बाद, सहवाग ने 21 साल की उम्र में आरती को प्रपोज किया। यह प्रपोजल उनकी दोस्ती को एक नए मुकाम पर ले गया।

Image credits: social media

परिवार ने किया विरोध

सहवाग और आरती के रिश्ते को शुरुआत में परिवार से विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन दोनों ने आपसी समझ से परिवारों को मना लिया। 
 

Image credits: x

2004 में शादी

आखिरकार, 2004 में दोनों ने शादी कर ली। उनकी शादी का आयोजन दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली के आवास पर एक भव्य समारोह के रूप में हुआ।

Image credits: social media

दो बेटों का जन्म

शादी के बाद, वीरेंद्र और आरती दो बेटों आर्यवीर और वेदांत के माता-पिता बने। 

Image credits: x

रिश्ते में दरार की खबरें

हाल ही में दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं। हालांकि, अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Image credits: x

डाइटिंग से जुड़ी 5 गलतियां जो बढ़ा सकती हैं गैस-सूजन, जानें कैसे बचे?

महाकुंभ 2025: स्नान के बाद ये 4 काम करेंगे तो पितृदोष से मिलेगी मुक्ति

हाइपोथायरायडिज्म: वेट लॉस को लाइफस्टाइल में करें ये 5 बदलाव

सर्दियों में एक्सरसाइज के फायदे, जानें क्यों है यह सबसे सही मौसम?