ठंड से बचने के लिए करें ये काम, आपका कमरा रहेगा हमेशा गर्म
lifestyle Dec 06 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Freepik
Hindi
सुबह-शाम महसूस की जा रही हल्की ठंड
देश में कड़ाके की ठंड आने वाली है। अभी भी कमोबेश सभी जगहों पर लोग सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस कर रहे हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
बिजली उपकरणों से ज्यादा खर्च
ठंडी से निपटने के उपाय के रूप में लोग गीजर, हीटर और ब्लोअर का विकल्प चुनते हैं। पर यह उपकरण बिजली की ज्यादा खपत करते हैं। आइए जानते हैं कि ठंडी में कैसे अपने कमरे को गर्म रखें।
Image credits: social media
Hindi
वार्म लाइट्स से गर्म करें कमरा
क्या आप जानते हैं? सर्दियों में अपने कमरे को गर्म रखने के लिए वार्म लाइट्स एक बेहतरीन विकल्प हैं। हेवी लाइट्स और कैंडल्स से कमरे का तापमान बढ़ सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
बबल रैप से विंडो इन्सुलेट करें
बबल रैप का इस्तेमाल विंडो इन्सुलेशन के लिए करें। यह आपकी खिड़कियों से गर्मी को बाहर जाने से रोकता है और कमरे में गर्माहट बनाए रखता है।
Image credits: social media
Hindi
वॉर्म बेडशीट से बनाएं बिस्तर को गर्म
सर्दियों में कॉटन के बजाय वॉर्म बेडशीट का इस्तेमाल करें। हॉट वॉटर बैग से भी बिस्तर को गर्म रखने में मदद मिलती है!
Image credits: social media
Hindi
हीटर और ब्लोअर से बचें
हीटर और ब्लोअर से कमरे में गर्मी तो मिलती है, लेकिन बिजली की खपत बढ़ती है। इनकी बजाय प्राकृतिक उपायों से अपने कमरे को गर्म रखें।