पार्टी में लगेगा हॉटनेस का तड़का, पहनें सेलिब्रिटी स्टाइल Risqu Blouse
lifestyle Apr 11 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Social media
Hindi
लहंगे के साथ कैरी करें भूमि की तरह Infinity Blouse
Infinity Blouse नीचे की ओर से कर्व शेप या वी शेप होता है। आलिया भट्ट से लेकर कियारा तक, कई एक्ट्रेस तक इस तरह के ब्लाउज डिजाइंस कैरी कर चुकी हैं।
Image credits: Social media
Hindi
Plunging Neckline में खूबसूरत खुशी कपूर
V-neck pattern के साथ Plunging neckline कम उम्र की लड़कियों में बहुत अच्छी लगती है। अगर आप फ्लॉन्ट करना पसंद करती हैं तो ये स्टाइलिश ब्लाउज पैटर्न जरूर चुनें।
Image credits: Social media
Hindi
हॉट एंड सेक्सी दिखने के लिए पहनें सेलिब्रिटी स्टाइल Risqu Blouse
पार्टी या फिर किसी सेलिब्रेशन में हॉट लुक के लिए आप भी कैरी कर सकती हैं। Bhumi Pednekar ने लहंगे के साथ एम्ब्रॉइडेड डीप नेक Risqu Blouse कैरी किया है।
Image credits: Social media
Hindi
Infinity Blouse डिजाइंस से ढा देंगी कयामत
अनन्या पांडे की तरह Infinity Blouse लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। sheer resemblance से चमक रहे ब्लाउज को आप एथनिक लुक के लिए भी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Social media
Hindi
ब्लाउज में Balcony Design हैं फैशन में इन
बॉटम में semi-circle और U from क्रिएट करते Balcony Blouse Design भी लुक में चार चांद लगा देते हैं। आप लहंगे के साथ ऐसे ब्लाउज जरूर क्रिएट करा सकती हैं।
Image credits: Social media
Hindi
जाह्नवी की तरह कैरी करें Blouse with Deep Plunging Neckline
Deep Plunging Neckline ब्लाउज अगर आप ऑनलाइन खरीदना चाहती हैं तो 2000 की कीमत में आसानी से मिल जाएंगे। एम्ब्रॉइडरी ब्लाउज की कीमत ज्यादा हो सकती है।
Image credits: Social media
Hindi
एम्ब्रॉइडरी के साथ Plunging Neckline ब्लाउज डिजाइन
सिल्वर एम्ब्रॉइडरी लहंगे के साथ Plunging Neckline गॉर्जियस लुक देते हैं। आप चाहे तो साड़ी के साथ भी Plunging Neckline ब्लाउज बनवा सकती हैं।