World Pet Day :इस कुत्ते को खरीदने में बिक जाएंगे बड़े-बड़े अरबपति
lifestyle Apr 11 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
International Pet Day 2024
11 अप्रैल को इंटरनेशनल पेट मनाया जा रहा है। दुनिया में आपको करोड़ों पेट लवर्स मिल जाएंगे लेकिन आज हम आपको ऐसे मालिक के बारे में बताएंगे जो दुनिया के सबसे अमीर कुत्ते का स्वामी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता
आपने डॉग्स की महंगी और दुर्लभ ब्रीड्स के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या कभी दुनिया के सबसे अमीर कुत्ते को देखा है जिसे खरीदने अरबपतियों के बस की भी बात नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
ये है दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता
दुनिया के सबसे महंगा कुत्ते का नाम Gunther vi dog है। जिसे मोस्ट एक्सपेंसिव डॉग के खिताब से नवाजा गया है। इतना ही नहीं कुत्ते को बिल्कुल इंसानो वाला ट्रीटमेंट दिया जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
जर्मन शेफर्ड ब्रीड का डॉग
Gunther vi की ब्रीड जर्मन शेफर्ड है। इस कुत्ते के मालिक हमेशा उसे प्रिंस ट्रीटमेंट देते हैं। गोल्ड क्लोथ से लेकर इंसानों तक घड़ी पहनना गंथूर के लिए आम बात है।
Image credits: instagram
Hindi
आखिर कौन है Gunther vi का मालिक?
जानकारी के अनुसार Gunther vi का मालिकाना हक गुंथर कॉर्पोरेशन (The Gunther Corporation) के पास है। जो इटली बेस्ड कंपनी है। ये हर काम के लिए अपने कुत्ते का नाम का यूज करती है।
Image credits: instagram
Hindi
करोड़ों में Gunther vi की कीमत
Gunther vi को खरीदने में बड़े-बड़े अरबपतियों के पसीने छूट जाएंगे। इस कुत्ते की कीमत 4 हजार करोड़ रुपए हैं। वहीं इसका एक वक्त खाना भी करोड़ों में होता है।
Image credits: instagram
Hindi
ऐसा हासिल किया मुकाम
दरअसल, Gunther vi को ये मुकाम सोशल मीडिया से होने वाली कमाई और इंस्टाग्राम एनालिटिक्स के जरिए मिला है। वह Netflix पर भी नजर आ चुका है।