Lifestyle

कयामत ढा देंगी पार्टी में , कॉपी करें Mrunal Thakur के गॉर्जियस लुक

Image credits: instagram

हॉट लुक के लिए ट्राई करें डीप v नेक ब्लाउज विद श्रग

 Mrunal Thakur के इस हॉट लुक को आप पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं। ब्लैक लहंगा, फ्लोरल प्रिंट की श्रग के साथ स्क्वेन स्लीवलेस ब्लाउज बेहद हॉट लग रहा है।

Image credits: instagram

स्लिट वन पीस ड्रेस

कॉकटेल पार्टी में अक्सर ऐसे लुक को पसंद किया जाता है। आप भी प्लेन या प्रिंटेड स्लिट ड्रेस चूज कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

ऑफशोल्डर वेलवेट ड्रेस

नाइट कॉकटेल पार्टी में वेलवेट ड्रेस बेहद खूबसूरत लगती है।  Mrunal ने हाथ में ब्रेसलेट पहना है जो खूबसूरती को बढ़ा रहा है। 

Image credits: instagram

एम्ब्रॉयडरी नेट स्कर्ट

आप नेट की स्कर्ट संग डिजाइनर टॉप चूज कर सकती हैं। ये लुक भी पार्टी वियर के लिए एकदम खास है। 

Image credits: instagram

हैवी बॉर्डर रेड साड़ी

 Mrunal Thakur के साड़ी लुक को आप शादी के लिए खास तौर पर चूज कर सकते हैं। हैवी बॉर्डर की साड़ी के साथ डोरी ब्लाउज और चोकर बेहद खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: instagram

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट

अगर आपको दिन में पार्टी अटैंड करनी है तो आप मृणाल के इस लुक से इंस्पिरेशन जरूर ले सकते हैं। गर्मियों में ये लुक बेहद खिला लगता है। 

Image credits: instagram

सेक्सी बॉडीकॉन में लुक करें इनहेंस

अगर आपको एक्सपोज करना है तो मृणाल के बेहद गॉर्जियस बॉडीकॉन ड्रेस को आप अपना सकती हैं। 

Image credits: instagram

बेटी की ईदी में भेजें Durefishshan के पाकिस्तानी सूट,दामाद कहेंगे Wow

चांद भी पड़ जाएगा फीका, जब Eid में पहनेंगी TV की पार्वती के शरारे 

राजमा-चावल खा Rubina Dilaik ने डिलीवरी बाद ऐसे कम किया 10kg वजन

होने वाले पिया देखेंगे टुकुर-टुकर, Try करें Arti singh के HOT Blouse