कयामत ढा देंगी पार्टी में , कॉपी करें Mrunal Thakur के गॉर्जियस लुक
Image credits: instagram
हॉट लुक के लिए ट्राई करें डीप v नेक ब्लाउज विद श्रग
Mrunal Thakur के इस हॉट लुक को आप पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं। ब्लैक लहंगा, फ्लोरल प्रिंट की श्रग के साथ स्क्वेन स्लीवलेस ब्लाउज बेहद हॉट लग रहा है।
Image credits: instagram
स्लिट वन पीस ड्रेस
कॉकटेल पार्टी में अक्सर ऐसे लुक को पसंद किया जाता है। आप भी प्लेन या प्रिंटेड स्लिट ड्रेस चूज कर सकती हैं।
Image credits: instagram
ऑफशोल्डर वेलवेट ड्रेस
नाइट कॉकटेल पार्टी में वेलवेट ड्रेस बेहद खूबसूरत लगती है। Mrunal ने हाथ में ब्रेसलेट पहना है जो खूबसूरती को बढ़ा रहा है।
Image credits: instagram
एम्ब्रॉयडरी नेट स्कर्ट
आप नेट की स्कर्ट संग डिजाइनर टॉप चूज कर सकती हैं। ये लुक भी पार्टी वियर के लिए एकदम खास है।
Image credits: instagram
हैवी बॉर्डर रेड साड़ी
Mrunal Thakur के साड़ी लुक को आप शादी के लिए खास तौर पर चूज कर सकते हैं। हैवी बॉर्डर की साड़ी के साथ डोरी ब्लाउज और चोकर बेहद खूबसूरत लग रहा है।
Image credits: instagram
फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट
अगर आपको दिन में पार्टी अटैंड करनी है तो आप मृणाल के इस लुक से इंस्पिरेशन जरूर ले सकते हैं। गर्मियों में ये लुक बेहद खिला लगता है।
Image credits: instagram
सेक्सी बॉडीकॉन में लुक करें इनहेंस
अगर आपको एक्सपोज करना है तो मृणाल के बेहद गॉर्जियस बॉडीकॉन ड्रेस को आप अपना सकती हैं।