Lifestyle

बेड से उठ नहीं पाता था ये मोटा इंसान, फिर ऐसे किया 90 KG Weight Loss


 

Image credits: Social media

चोट और बीमारियों से जूझ रहे थे Kyle Brown-Latham

Kyle Brown-Latham का साल 2015 में वेट 181 पहुंच गया था। चूंकि उनको बहुत-सी बीमारियां थी तो बेड से उठना भी मुशकिल था। 

Image credits: Social media

97 KG Weight Loss कर बन गए बॉडी बिल्डर जैसे

काइली ब्राउन का 97 किलो वेट लॉस कर ट्रांसफॉरमेशन वाकई देखने लायक है। उनकी बॉडी बिल्डिंग और हेल्थ को लेकर जुनून देख सब हैरान हैं। 

Image credits: Social media

फास्ट फूड खाने से हुआ मोटापा

34 साल के काइली ब्राउन शुरू से ही प्रोसेस्ड और फास्ट फूड खाते थे। उन्हें अनहेल्दी खाना बहुत पसंद था। शरीर में बदलाव तब शुरू हुआ जब काइली के घुटने और कमर में चोट लगी।

Image credits: Social media

घुटने में चोट से काइली का खड़ा होना था मुश्किल

Kyle Brown-Latham बताते हैं कि उनका साल 2015 में वेट 181 पहुंच गया था। चूंकि उनको बहुत-सी बीमारियां और घुटने में चोट थी तो बेड से उठना भी मुशकिल था। 

Image credits: Social media

प्रोसेस्ड फूड और शुगर बंद कर किया वेट लॉस

काइली ने वेट लॉस के लिए किचन से फास्ट, प्रोसेस्ड फूड्स और शुगर हटा दी। इसके बाद उन्होंने एक्सरसाइज भी शुरू की ताकि वजन घटाने में मदद मिले। 
 

Image credits: Social media

स्पाइन और मसल्स में दिक्कत है आज भी

काइली को वेट लॉस में बहुत दिक्कत हुई क्योंकि उनको स्पाइन में चोट आई थी। एक्सरसाइज के दौरान उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Image credits: Social media

वेट लॉस के लिए काइली है एक प्रेरणा

अगर कोई भी व्यक्ति वेट लॉस करना चाहता है तो काइली एक प्रेरणा है। काइली का मनना है कि खुद पर विश्वास रख वेट लॉस किया जा सकता है। 

Image credits: Social media
Find Next One