Lifestyle

बूढ़ी कहकर चिढ़ाते थे, मोटापे से चिढ़ खाकर महिला ने किया 50 KG वेट लॉस

Image credits: instagram/ anjali sharma

अंजली शर्मा का वेट लॉस ट्रांसफॉरमेशन

आगरा की रहने वाली  अंजली शर्मा का कभी वजन 112 किलो हुआ करता था। पड़ोसी उन्हें बूढ़ा कहते थे। अंजली ने  मोटापो को अपनी कड़ी मेहनत से दूर कर 50 किलो वजन कम किया। 

Image credits: instagram/ anjali sharma

मां बनने के बाद बढ़ गया था अंजली का वजन

आज तक को दिए इंटरव्यू में अंजली ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद उनका तेजी से वजन बढ़ गया था। अंजली को 2 बार मिसकैरिज हुए, फिर तीसरी बार बच्चे के जन्म लेने बाद मोटापा छा गया। 

Image credits: instagram/ anjali sharma

एक्सरसाइज से वेट लॉस

अंजली ने मोटापे से चिढ़कर और लोगों के तानों का जवाब देने के लिए वजन कम करने की ठानी। अंजली ने डाइट और एक्सरसाइज की मदद से वजन कम किया। 

Image credits: instagram/ anjali sharma

वेट लॉस के लिए वॉक

अंजली ने वेट लॉस के लिए रोजाना 10000 स्टेप्स चलना शुरू किया। वहीं दूसरी ओर एक्टिव रहकर अंजली ने खुद की बॉडी को स्ट्रेंथ दिया। 

Image credits: instagram/ anjali sharma

वेट ट्रेनिंग से किया वजन कम

अंजली ने कार्डियो की बजाय वेट ट्रेनिंग पर ध्यान दिया। सभी बॉडी पार्ट्स की एक्सरसाइज के साथ ही मसल्स मास गेन किया। इस कारण से अंजली को काफी एनर्जी फील होती है। 
 

Image credits: instagram/ anjali sharma

वेट लॉस के लिए बैलेंस्ड डाइट

अंजली ने खाने में पनीर, सोयाचंक, चावल, फ्रेश सब्जियां और सलाद का सेवन किया। साथ ही मौसमी फलों को भी शामिल किया। 

Image credits: instagram/ anjali sharma

वेट लॉस के बाद बदल गई है अंजलि की काया

अंजली ने अपनी मेहनत के दम पर 50 किलो वजन कम कर लिया। अंजलि का वजन अब 62 किलो के करीब है। अंजली ने वेट लॉस के लिए एक्सपर्ट की मदद भी ली। 

Image credits: instagram/ anjali sharma

खूबसूरती के लिए उड़ाए 2000 करोड़,है सबसे महंगे प्राइवेट जेट का मालिक

50 में छाएगी 25 सी जवानी , पहनकर तो देखें नम्रता शिरोडकर के 7 सूट

कॉकटेल पार्टी में लगेंगी बवाल!Try करें Shanaya Kapoor के बॉडीकॉन ड्रेस

टेलर भैया कॉपी करेंगे डिजाइन, जब सिलवाएंगी 8 डिजाइनर ब्लाउज