कॉफी के साथ मिलाएं ये चीज़ ! मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी

Lifestyle

कॉफी के साथ मिलाएं ये चीज़ ! मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी

Image credits: our own
<p>वज़न बढ़ना आज सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है।  वजह है बिगड़ा रूटीन और खानपान। </p>

<p> </p>

हर तीसरा इंसान वेट गेन से है परेशान

वज़न बढ़ना आज सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है।  वजह है बिगड़ा रूटीन और खानपान। 

 

Image credits: our own
<p>वेट लॉस के लिए कोई जिम जाता है , कोई डाइटीशियन को फॉलो करता है तो कोई ऑनलाइन एप के थ्रू वेट लॉस करता है।  </p>

<p> </p>

वेट लॉस के लिए सैकड़ों जतन करते हैं लोग

वेट लॉस के लिए कोई जिम जाता है , कोई डाइटीशियन को फॉलो करता है तो कोई ऑनलाइन एप के थ्रू वेट लॉस करता है।  

 

Image credits: our own
<p>हम आपको वेट लॉस का आसान तरीका बताने जा रहे हैं वो भी ऐसी चीज़ से जो आपके किचन में हमेशा मौजूद रहती है। </p>

<p> </p>

किचन में मौजूद है वेट लॉस सीक्रेट

हम आपको वेट लॉस का आसान तरीका बताने जा रहे हैं वो भी ऐसी चीज़ से जो आपके किचन में हमेशा मौजूद रहती है। 

 

Image credits: our own

बटर कॉफ़ी से घटाएं वज़न

वजन घटाने के लिए आप बटर कॉफी ट्राई कर सकते हैं। मेरिकन जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रिशन में प्रकाशित शोध के मुताबिक नॉर्मल कॉफी में मक्खन डालकर सेवन करने से वजन घटाने में मदद मिलती है। 

 

Image credits: our own

बटर कॉफी कैसे वजन कम करने में मदद करती है

बटर कॉफी में ज्यादा मात्रा में कैलोरी और फैट पाया जाता है, जिसका सेवन करने से पेट लंबा समय तक भरा हुआ महसूस करता है। पेट के भरा हुआ महसूस होने के कारण खाने की इच्छा कम होती है। 

 

Image credits: our own

शरीर को देती है एनर्जी

वजन घटाने के लिए जो लोग एक्सरसाइज कर रहे हैं उन्हें बटर कॉफी का सेवन करना चाहिए। बटर कॉफी के पोषक तत्व शरीर को तुरंत एनर्जी देते हैं,जिससे एक्सरसाइज के दौरान थकान कम महसूस होती है।

 

Image credits: our own

एमसीटी तेल परिपूर्ण को बढ़ावा देता है

बटर कॉफी में मौजूद एमसीटी तेल शरीर को अंदर से मजबूत करने में मददगार साबित होता है। एमसीटी तेल आपको बार-बार भूख न लगने और वजन घटाने में मदद कर सकता है।


 

Image credits: our own

टिप्स फॉलो करने से पहले डॉक्टर से राय लें

प्रेग्नेंसी, डायबिटीज, कैंसर, थायराइड और किसी तरह की बीमारी का इलाज करवा रहे लोग वजन घटाने के लिए बटर
कॉफी का सेवन करने से पहले डॉक्टर या डायटिशियन की सलाह अवश्य लें।

Image credits: our own

सबके लिए नहीं है ये वेट लॉस प्लान

अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं या आपको स्किन एलर्जी है तो बटर कॉफी का सेवन करने से बचें।

Image credits: our own

वो पलट कर देखने को होंगे मजबूर ! कॉपी करें यामी गौतम का साड़ी स्टाइल

डायमंड से कुंदन तक,यहां देखें Nita Ambani का जूलरी कलेक्शन

भारतीय लाइसेंस के दम पर इन 15 देशों में भी चला सकते हैं गाड़ी

दीदी का देवर डालेगा डोरे,जब वियर करेंगी Ananya Pandey के 10 लहंगे