वो पलट कर देखने को होंगे मजबूर ! कॉपी करें यामी गौतम का साड़ी स्टाइल
lifestyle Feb 24 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
वाइट ऑर्गेंजा साड़ी
गर्मी के लिए साड़ी का ये कलर एक दम बेस्ट है। आप चाहे तो मोती की ज्वेलरी के साथ बालों का जूड़ा बना सकती हैं। बहुत ग्रेसफुल लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
रफल साड़ी
अगर आप एथनिक में मॉडर्न लुक चाहती हैं तो यामी की ये स्ट्रिप्ड साड़ी परफेक्ट है।शार्ट हेयर और ड्राप डाउन इयरिंग में यामी का लुक कमाल लग रहा है।इस लुक को रिक्रिएट करें स्मार्ट लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी एवरग्रीन होती है। यामी ने मजेंटा साड़ी के साथ ग्रीन कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर किया है। इस लुक को आप गोल्ड ज्वेलरी से कम्प्लीट करें संस्कारी बहु लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी
ऑफिस फंक्शन में सोबर लुक के लिए ऐश कलर की ये ऑर्गेंजा साड़ी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। यामी ने इसे ब्लैक ब्लाउज के साथ पेअर किया है, आप चाहें तो सेम कलर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ग्रीन सिल्क साड़ी
न्यूली वेडेड के लिए ये साड़ी नंद के मेहंदी फंक्शन के लिए बेहतरीन रहेगी। इसके साथ गोल्ड ज्वेलरी खूब जंचेगी।
Image credits: our own
Hindi
ग्रीन सिल्क साड़ी
दोस्त की सगाई के लिए आप इस साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ कुंदन ज्वेलरी शानदार लगेगी। यामी ने प्लीटेड आंचल बनाया है आप खुला पल्लू भी ले सकती हैं