Lifestyle
नवमी के साथ मां दुर्गा के शारदीय नवरात्रि खत्म हो गए हैं। मां दुर्गा मंगलवार को विदा लेंगी। विसर्जन से पहले सिंदूर खेला की रस्म होगी लेकिन क्या आप जानते है कि सिंदूर खेला क्या है?
दुर्गा विसर्जन पर बंगाल में सिंदूर खेला का रिवाज है। यहां मूर्ति विसर्जन से पहले सुहागिन महिलाएं सिंदूर खेलती हैं। जिसे सिंदूर खेला के नाम से भी जाना जाता है।
मान्यताओं के अनुसार सिंदूर खेला की रस्म 450 साल से ज्यादा पुरानी है और इसकी शुरुआत बंगाल से हुई थी। इस रस्म में केवल सुहागिन शामिल होती हैं ना तलाकशुदा ना विधवा और न किन्नर।
बंगाल के अलावा देश के अलग-अलग कोने में सिंदूर खेला की रस्म होती है। जो देखने में भव्य और पारंपरिक होती है लेकिन बंगाल में ये मुख्यता से खेली जाता है।
सिंदूर खेला से पहले माता को कोचुर,शाक,इलिश, पंता भात का भोग लगाया जाता है और भूल चूक होने पर माफी मांगी जाती है।
मान्यता है कि शारदीय नवरात्रि पर माता 10 दिनों के लिए मायके जाती हैं। उनके वापस लौटने पर सिंदूर खेला मनाया जाता है।