Lifestyle

मस्ती की उम्र में रखी कंपनी की नींव,अब मुकेश अंबानी से ज्यादा अमीर

Image credits: our own

मौज-मस्ती की उम्र में कंपनी की शुरुआत

कुछ करने की चाहत हो तो सफलता जरूर मिलती है। ऐसा ही कर दिखाया 23 साल के युवा ने जिन्होंने यंगस्ट बिलिनयर का रिकॉर्ड हासिल किया है। वह दुनिया के 5वें अमीर शख्स है। 

Image credits: our own

Facebook फाउंडर Mark Zuckerberg

ये शख्स कोई और नहीं बल्कि फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग है। जिनकी दौलत में लगाताार वृद्धि देखने को मिल रही है। उनकी नेटवर्थ 72 अरब डॉलर से 135 अरब डॉलर पहुंच गई हैं। 
 

Image credits: Getty

3 दोस्तों संग फेसबुक की स्थानपना

न्यूयॉर्क में जन्में जुकरबर्ग ने 2004 में हावर्ड यूनिवर्सिटी हॉस्टल रूम में तीन दोस्तों संग फेसबुक की स्थापना की थी जो आज दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट बन चुकी है।
 

Image credits: our own

2007 में बनें बिलेनियर

2007 में मार्क जकरबर्ग 23 साल की उम्र में दुनिया में सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए थे। उन्होंने 2012 को फेसबुक को पब्लिक कराया और पीछे मुड़कर नहीं पीछे मुड़कर नहीं देखा।
 

Image credits: our own

2022 में कंपनी का रेवन्यू

2022 में मार्क जुकरबर्ग की कंपनी का रेवन्यू का 117 अरब डॉलर था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके मंथली यूजर्स की संख्या 3.7 अरब थी।

Image credits: our own

Meta प्लेटफार्म्स में 13 फीसदी हिस्सेदारी

मार्क जकरबर्ग की मेटा फ्लेटफॉर्म्स पर 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 2012 कंपनी के लिए खास हा। उन्होंने इस साल एक अरब डॉलर में इंस्टाग्राम को खरीदा। जिससे कंपनी को बूस्ट मिला।

Image credits: our own

2014 में फेसबुक की बड़ी पेशकश

2014 में फेसबुक ने बड़ी डील करचे हुए मैसेजिंग एप वॉट्सऐप को 20 अरब डॉलर में खरीद। ये फेसबुक की अभी तक की सबसे बड़ी डील थी। यू गूगल-माइक्रोसॉफ्ट की डील से भी बड़ी थी।
 

Image credits: our own

2021 में बदला Facebook का नाम

2021 में फेसबुक का नाम बदलकर मेटा कर दिया गया। जिसके अंदर तीन बड़े प्लेटफॉर्म फेसबुक,इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप शामिल है। जिसके दुनियाभर में अरबों यूजर हैं।
 

Image credits: our own

दुनिया की 7वीं बड़ी कंपनी Meta

मेटा प्लेटफॉर्म का यूज आज लगभगर हर शख्स कर रहा है। ये दुनिया की सांतवी सबसे बड़ी कंपनी है। जिसकी मार्केट कैप 962.39 अरब डॉलर है। 


 

Image credits: Getty

कभी सेल्समैन और बूथ ऑपरेटर की नौकरी करते थे !आज करोड़ों में खेलते हैं

हिलेगा यूपी बिहार ! जब पहनेंगी शिल्पा शेट्टी के रॉयल लहंगे 

बेटे की शादी का इनविटेशन हाथ से लिखा मुकेश अंबानी ने ! कार्ड हुआ लीक 

लोहड़ी में मारेंगी लशकारे ! स्टाइल करें गॉर्जियस ऑउटफिट