Lifestyle

कभी सेल्समैन और बूथ ऑपरेटर की नौकरी करते थे !आज करोड़ों में खेलते हैं

Image credits: our own

साउथ के सुपरस्टार हैं विजय

विजय सेतुपति साउथ के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। विजय ने ये मुकाम ऐसे ही हासिल नहीं किया है।  अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है। 

 

 

Image credits: our own

आर्थिक तंगी झेल चुके हैं विजय

विजय तमिलनाडु के एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था, लेकिन आर्थिक तंगी और साधारण लुक के चलते कुछ कोशिश नहीं कर पा रहे थे। 
 

Image credits: our own

कई रिजेक्क्शन फेस किये

विजय ने शुरूआती दिनों में फिल्मों के लिए काफी ऑडिशन दिए थे, लेकिन उन्हें हर बार यह कह कर मना कर दिया जाता था कि उनकी एक्टिंग में दम नहीं है। 

 

Image credits: our own

फ़ोन बूथ ऑपरेटर का काम

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, विजय सेतुपति ने अपने करियर के शुरूआती दिनों सेल्समैन, होटल में कैशियर व टेलिफ़ोन बूथ ऑपरेटर तक का काम किया था। 

 

Image credits: our own

महेंद्र बाबू बने लकी

विजय की किस्मत उस वक्त बदली जब उनकी मुलाकात डायरेक्टर महेंद्र बाबू  से हुई और उन्होंने विजय को फिल्मों में काम करने के लिए कहा। यही से बदली विजय की किस्मत। 
 

Image credits: our own

करोड़ों में है नेटवर्थ

Financial Express की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विजय सेतुपति की कुल संपत्ती 140 करोड़ रुपये है. वहीं चेन्नई में उनका एक आलिशान बंगला भी है जिसकी कीमत 50 करोड़ के करीब है.
 

Image credits: our own

फिल्म की फीस 15 करोड़

विजय सेतुपति एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। जवान के निगेटिव किरदार  के लिए उन्होंने 21 करोड़ रुपये वसूले थे

 

 

Image credits: our own

महंगी गाड़ियों का कलेक्शन

विजय को  महंगी गाड़ियों का भी शौक है।  उनके पास BMW 7 Series है, जिसकी कीमत 1.78 करोड़ रुपये है।  इसके अलावा उनके पास Mini Cooper भी है, जो 39 लाख की है ।

Image credits: our own

हिलेगा यूपी बिहार ! जब पहनेंगी शिल्पा शेट्टी के रॉयल लहंगे 

बेटे की शादी का इनविटेशन हाथ से लिखा मुकेश अंबानी ने ! कार्ड हुआ लीक 

लोहड़ी में मारेंगी लशकारे ! स्टाइल करें गॉर्जियस ऑउटफिट 

सासू मां उतारेंगी नज़र!जब मकर संक्रांति पर पहनेंगी आलिया भट्ट की साड़िया