Lifestyle

थाली में 3 रोटियां क्यों नहीं परोसनी चाहिए? क्‍यों कहते हैं बुजुर्ग

Image credits: social media

थाली में रोटी परोसने का नियम

शास्त्रों में कई नियम और मान्यताएं हैं, जिन्हें शुभ-अशुभ से जोड़ा गया है। बुजुर्ग आज भी इन परंपराओं का पालन करते हैं। ऐसा ही एक नियम है थाली में रोटियां परोसने का।

Image credits: social media

तीन रोटियां परोसने से क्यों रोकते हैं बुजुर्ग?

बुजुर्ग अक्सर थाली में तीन रोटियां परोसने पर टोकते हैं। कहते हैं कि या तो दो रोटियां रखो या चार। लेकिन तीन रोटियां थाली में नहीं रखनी चाहिए। यह सुनने में अटपटा लग सकता है।

Image credits: social media

शास्त्रों में क्या लिखा है?

भोजन पकाने, खाने और परोसने के नियम शास्त्रों में स्पष्ट रूप से बताए गए हैं। इन नियमों के अनुसार, थाली में तीन रोटियां परोसना अशुभ माना गया है। 
 

Image credits: pinterest

3 अंक को माना जाता है अशुभ

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में 3 अंक को अशुभ माना जाता है। इसलिए, भोजन में तीन रोटियां परोसने से बचने की सलाह दी जाती है।
 

Image credits: pinterest

क्या है इस परंपरा के कारण?

सनातन धर्म में मृत व्यक्ति की थाली में तीन रोटियां रखी जाती हैं। खासकर पितृ पक्ष में पितरों को भोजन अर्पित करते समय तीन रोटियां रखी जाती हैं।

Image credits: pinterest

मृत व्यक्ति को भोजन कराने के समान

शास्त्रों में कहा गया है कि थाली में तीन रोटियां रखना मृत व्यक्ति को भोजन कराने के समान है।
 

Image credits: pinterest

अनहोनी से बचाव

बुजुर्ग मानते हैं कि यदि आप इन परंपराओं का पालन करेंगे, तो भविष्य में होने वाली अनहोनी या अशुभ घटना से बच सकते हैं। यह बातें परिवार की भलाई और सुरक्षा के लिए होती हैं।

Image credits: social media

क्या करें?

अगर तीन रोटियां परोसने की आवश्यकता हो, तो पहले दो रोटियां परोसें और बाद में एक। या फिर रोटी का एक किनारा तोड़कर चार रोटियां मानें।

Image credits: social media

क्या इसका कोई वैज्ञानिक आधार है?

हालांकि इस परंपरा का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, लेकिन यह मान्यता प्राचीन समय से चली आ रही है और लोग इसे मानते आ रहे हैं।

Image credits: Freepik

तनाव से बचने के लिए फॉलो करें ये 8 टिप्स 

जानें रोज इलायची खाने के 5 जबरदस्‍त फायदे

Cancer Vaccine: रूस ने बनाई कैंसर की वैक्सीन, मुफ्त में मिलेगा इलाज

बाबा रामदेव का ये 5 मिनट का उपाय, शरीर से हटाए पॉल्यूशन