Lifestyle

अरबपति बाप का बेटों को गिफ्ट,यूं दे दिए इतने करोड़ के शेयर

Image credits: social media

चर्चा में WIPRO संस्थापक अजीम प्रेमजी

देश की दिग्गज IT कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने पिता और बेटों के प्यार की नई परिभाषा लिखीं उन्होंने ऐसा निर्णय लिया जिसने सबको चौंका दिया।

Image credits: Getty

बेटों को गिफ्ट किए 500 करोड़ के शेयर

अजीम प्रेम जी ने अपने दोनों बेटों ऋषद और तारिक को करोड़ों रुपए के शेयर गिफ्ट में दे दिए। पिछले सप्ताह तक WIPRO में उनके 4.32 फीसदी हिस्सेदारी थी।
 

Image credits: instagram

दोनों बेटों को दिए बराबरी के शेयर

अजीम प्रेम जी ने दोनों बेटों ऋषद और तारिक को सामान रूप से 51,15,090 शेयर तोहफे में दिए हैं। बता दें, प्रेमजी के बड़े बेटे ऋषद WIPRO के चेयरमैन हैं।
 

Image credits: social media

WIPRO में प्रेमजी के परिवार की हिस्सेदारी

इससे इतर WIPRO में अजीम प्रेमजी के परिवार की 4.43 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रेमजी के पास 4.12%,पत्नी यासमीन 0.05% और दोनों बेटे 0.13% शेयर हिस्सा रखते हैं।

Image credits: facebook

स्टॉक एक्सजेंस ने दी जानकारी

अरबपति अजीम प्रेमजी के फैसले पर स्टॉक एक्सजेंस ने मुहर लगाते हुए बताया की उन्होंने 1 करोड़ से ज्यादा शेयर अपने बेटों के नाम कर दिए हैं।
 

Image credits: instagram

आखिर कौन है अजीम प्रेमजी ?

अजीम प्रेमजी भारत के 5 सबसे ज्यादा अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार हैं। पद्मभूषण से सम्मानित अजीम प्रेमजी, सादा जीवन जीने के साथ ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। 
 

Image credits: social media

देश के सबसे दानवीर अजीम प्रेमजी

अजीम प्रेमजी को भारत का सबसे बड़ा दानवीर कहा जाता है। वह संपत्ति का अधिकाश हिस्सा दान में देते हैं। उन्होंने 2001 में गैर सरकारी समूह अजीम प्रेमजी की नींव रखती थी।
 

Image credits: social media

हर दिन करोड़ों दान करते अजीम प्रेमजी

अजीम प्रेमजी को पैस की कोई मोह-माया नहीं है। रिपोर्ट्स की अनुसार 2019-20 में उन्होंने 22 करोड़ दान किए थे। जबकि 2021-22 में उन्होंने 27 करोड़ रुपए दान किए थे।
 

Image credits: social media

कितनी है अजीम प्रेमजी की नेटवर्थ ?

अजीम प्रेमजी भारत के अरबपतियों के टॉप 5 की लिस्ट में शुमार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 1,180 crores USD है। 

Image credits: social media
Find Next One