रूपमती बन चेहरा जाएगा खिल,जब Yogini Ekadasi में पहनेंगी 8 पीली Saree
Image credits: instagram
एम्ब्रॉयडरी ऑर्गेंजा साड़ी
स्लीवलेस ब्लाउज के संग ऑर्गेंजा साड़ियां डीसेंट लुक देती है। थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वर्क में फ्लोरल लीफ लुक आसानी से मिल जाएगा। साड़ी संग हैवी गोल्डन झुमकी पहन लुक पूरा करें।
Image credits: instagram
जरी सिल्क साड़ी
अपनी वॉर्डरोब में पूजा के लिए पीले रंग की सिल्क साड़ी जरूर रखिए। सिल्क साड़ी में आप चाहे तो पिंक या फिर दूसरा कॉन्ट्रास्ट कलर पहन सकती हैं। साथ में पर्ल चोकर कैरी करें।
Image credits: instagram
मिरर वर्क साड़ी
आजकल मिरर वर्क साड़ियों का चलन बहुत बढ़ गया है। शिफॉन या फिर ऑर्गेंजा फैब्रिक की साड़ियों के बॉर्डर में मिरर वर्क दिया रहता है। फैंसी लुक के लिए मिरर वर्क साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
साटन साड़ी
साटन साड़ियों में खास तरह की चमक होती है। अगर ऐसी साड़ियों के बॉर्डर में हल्का सा भी जरी वर्क या फिर सीक्वेन वर्क हो तो साड़ी गॉर्जियस लुक देती है।
Image credits: instagram
लहरिया पीली साड़ी
बारिश के मौसम में लहरिया साड़ियों का चलन बहुत बढ़ जाता है। अगर आपके वार्डरोब में ऐसी साड़ी है तो उसे प्लेन या फिर डिजाइनर ब्लाउज संग पेयर करें।
Image credits: pinterest
एम्ब्रॉयडरी टिशू सिल्क साड़ी
लाइट फैब्रिक की साड़ियों में आप टिशू सिल्क साड़ी भी चूज कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां बहुत ही लाइटवेट होती हैं। लेकिन इनमें एम्ब्रॉयडरी वर्क हैवी लुक देता है।
Image credits: pinterest
प्लेन पीली साड़ी
एकादशी की पूजा में पीले रंग की कपड़े पहनने का खास महत्व होता है। आपके पास प्लेन रंग की पीली साड़ी है तो इसे आप डिजाइनर ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। इससे आपकी खूबसूरती बढ़ जाएगी।