Hindi

अंबानी से ज्यादा महंगी कारों के मालिक ये अरबपति,100 करोड़ का कलेक्शन

Hindi

मुकेश अंबानी नहीं इस अरबपति के पास कारों का जखीरा

भारत में महंगी कारों के लिए मुकेश अंबानी का नाम सबसे पहले आता पर आज एक ऐसे अरबपति के बारे में बताएंगे जिसके कार कलेक्शन के आगे अंबानी फैमिली की कारे भी कुछ नहीं है। 

Image credits: insta- YohanPoonawalla
Hindi

योहान पूनावाला के पास जबरदस्त कारों का कलेक्शन

ये अरबपति कोई और नहीं बल्कि भारत की अमीर परिवारों में से एक पूनावाला परिवार के मेंबर योहान पूनावाला हैं। जिनके पास करोड़ों-अरबों का कार कलेक्शन है। 

 

 

Image credits: Getty
Hindi

योहान पूनावाला ने खरीदी नई कार

इसी बीच योहान पूनावाला ने नई कार खरीदी है। जिसकी चर्चा हो रही है। उन्होंने Bentley Flying Spur Super Limo को कार कलेक्शन में शामिल किया है। 

 

 

Image credits: social media
Hindi

कुछ ऐसी दिखती है Bentley Flying Spur Super Limo

 Bentley Flying Spur Super Limo दो वेरिएंट में आती है। इसके w12 वेरिएंट में 6.0 लीटर का इंजन हैं। ये कार 18 रंगों में आती है। कीमत की बात करें ये कार 7 करोड़ रुपए की है। 

 

 

Image credits: social media
Hindi

छोटी उम्र से कार कलेक्शन कर रहे Yohan Poonawalla

Yohan Poonawalla को बचपन से कार कलेक्शन का शौक है। 1985 से उन्होंने कार कलेक्शन शुरू किया था। धीरे-धीरे उनके गैराज में यूनिक गाड़ियों का इजाफा होता गया। 

 

 

Image credits: social media
Hindi

यूनिक गाड़ियों के मालिक Yohan Poonawalla

Yohan Poonawalla के पास रोल्स रॉय, बेंटले, लैंम्बोर्गिनी गैलॉर्डो, पोलारिस RZR जैसी कई गाड़ियां है। उनकी कारों की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है। 

 

 

Image credits: social media
Hindi

कार क्लेक्शन के साथ हॉर्स राइडिंग के शौकीन Yohan Poonawalla

Yohan Poonawalla हॉर्स राइडिंग में जाना-माना नाम हैं। उनके पास कई स्पेशल घोड़े हैं। जिन्होंने हॉगकॉग,दुबई,सिंगापुर में आयोजित हॉर्स राइडिंग में जीत हासिल की है। 

Image credits: social media
Hindi

कितनी है Yohan Poonawalla की नेटवर्थ ?

 योहान इंजनीरियिंग ग्रुप,ल-ओ-मैटिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। वह सीरम इंस्टीट्यूट में भी शेयर रखते हैं। पूनावाला ग्रुप की संपत्ति 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। 

Image credits: social media

सास के आगे बहू लगेगी फीकी,जब स्टाइल करेंगी Madhuri Dixit के 10 आउटफिट

क्रिसमस पर लास्ट मूमेंट यूं करें होम डेकोरेशन,काम आएंगी ये 10 Hacks

Christmas: स्वर्ग से कम नहीं Santa claus का घर,इस देश में है आशियाना

Year Ender: 2023 में पर्ल ब्लाउज का क्रेज,साड़ी संग करें Try