हिलेगा यूपी बिहार ! जब पहनेंगी शिल्पा शेट्टी के रॉयल लहंगे
Hindi

हिलेगा यूपी बिहार ! जब पहनेंगी शिल्पा शेट्टी के रॉयल लहंगे

मल्टी कलर लहंगा
Hindi

मल्टी कलर लहंगा

मल्टी कलर लहंगे के साथ शिल्पा ने मजेंटा ब्लाउज कैरी किया है।नेट दुपट्टे पर सिल्वर लेस है और ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पेयर किया है। चोटी के साथ लुक को कंप्लीट किया है।  

 

Image credits: our own
बरगंडी लहंगा
Hindi

बरगंडी लहंगा

शिल्पा ने बरगंडी कलर का लहंगा पहना है जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी पहनी है। इस तरह का लहंगा लोकल मार्केट में आपको 1500 से 2000 का आसानी से मिल जाएगा। 

 

Image credits: our own
मल्टी कलर एंब्रायडर्ड लहंगा
Hindi

मल्टी कलर एंब्रायडर्ड लहंगा

शिल्पा ने वाइब्रेंट मल्टी कलर का लहंगा पहना हुआ है। गले में चोकर पहना है। खुले बालों के साथ लुक को कंप्लीट किया है इस तरह का लहंगा आपको ऑनलाइन 3000 तक आसानी से मिल जाएगा।

 

Image credits: our own
Hindi

ऑरेंज लहंगा

शिल्पा ने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना है जिसके साथ उन्होंने गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है। गले में मोतियों का चोकर पेयर किया है। इस लैंगिक का दुपट्टा काफी भारी है जिस पर ज़रदोज़ी का काम है।

 

Image credits: our own
Hindi

मल्टी कलर लहंगा

शिल्पा के पास मल्टी कलर लहंगे का शानदार कलेक्शन है लहंगे के साथ उन्होंने स्ट्रैप ब्लाउज कैरी किया है हाथों में बाजूबंद है। नो मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

 

 

Image credits: our own
Hindi

लैवेंडर लहंगा

लैवेंडर कलर के लहंगे में शिल्पा कहर ढा रही है। आप ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो शिल्पा की तरह वन साइड ब्लाउज करी कर सकती हैं और मैचिंग ज्वैलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

 

 

Image credits: our own
Hindi

मस्टर्ड लहंगा

सिल्क फैब्रिक के मस्टर्ड लहंगा को टेलर से सिल्वा भी सकती हैं। शिल्पा ने गले में हल्की ज्वेलरी लिया है।आप चाहे तो हैवी इयरिंग के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती है।

Image credits: our own

बेटे की शादी का इनविटेशन हाथ से लिखा मुकेश अंबानी ने ! कार्ड हुआ लीक 

लोहड़ी में मारेंगी लशकारे ! स्टाइल करें गॉर्जियस ऑउटफिट 

सासू मां उतारेंगी नज़र!जब मकर संक्रांति पर पहनेंगी आलिया भट्ट की साड़िया

टाईटैनिक का बाप है Icon of the seas,किराया सुन खुला रह जायेगा मुंह