40 की उम्र में लगेंगी क़ातिलाना , पहनें ईशा गुप्ता की 8 साड़ी
Hindi

40 की उम्र में लगेंगी क़ातिलाना , पहनें ईशा गुप्ता की 8 साड़ी

शिफॉन प्रिंटेड साड़ी
Hindi

शिफॉन प्रिंटेड साड़ी

ईशा ने पेस्टल कलर शिफॉन प्रिंटेड साड़ी पहनी है। एचडी मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत डीसेंट लग रही हैं।

Image credits: our own
ब्लू प्रिंटेड साड़ी
Hindi

ब्लू प्रिंटेड साड़ी

गर्मियों के लिए ईशा की यह प्रिंटेड साड़ी एकदम परफेक्ट रहेगी इसके साथ ऑक्सिडाइज ज्वैलरी सुंदर लगेगी।

Image credits: our own
बनारसी साड़ी
Hindi

बनारसी साड़ी

फंक्शन और फेस्टिवल में पहनने के लिए ग्रीन और ऑरेंज कांबिनेशन की बनारसी साड़ी के साथ ईशा ने हैवी कुंदन ज्वैलरी कैरी किया है जिसमें वह एकदम महारानी लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

फ्यूशिया सिल्क साड़ी

फ्यूशिया कलर की सिल्क साड़ी को ईशा ने बहुत ही ग्रेसफुली कैरी किया है। गले में  हैवी चोकर और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own
Hindi

मस्टर्ड बनारसी साड़ी

मस्टर्ड कलर की बनारसी साड़ी के साथ ईशा ने कोरल ज्वेलरी कैरी किया है। बालों का बन और एचडी मेकअप से टीम अप किया है जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

शिफॉन प्रिंटेड साड़ी

शिफॉन प्रिंटेड साड़ी में ईशा ने ब्लाउज का लुक काफी बोल्ड दिया है।  गले में फैब्रिक नेकलेस और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: our own
Hindi

नेट साड़ी

नाईट फंक्शन में सिल्वर नेट साड़ी के साथ अगर आप मैचिंग ज्वैलरी कैरी करती है तो किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगे। ईशा ने यहां खुले बालों और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

रंगीन और भीगा हो जाएगा समां! जब गर्मियों में पहनेंगी 7 मल्टीकलर Saree

दीदी का देवर हो जाएगा लट्टू! पहनें Madhuri Dixit जैसे 7 डिजाइनर लहंगे

ये महल या किला नहीं लखनऊ का 180 साल पुराना स्कूल है, आज़ादी की जंग....

25+ गर्ल्स पर खिलेंगे लापता लेडीज फेम Pratibha Ranta के आउटफिट