ऑरेंज कलर की सिल्क साड़ी के साथ कंगना ने मोतियों का चोकर पहना है। मिनिमल मेकअप और बालों के बन से टीम अप किया है जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही।
अगर आप प्लेन साड़ी पहनना चाहती हैं तो कंगना की लाइम ग्रीन शिफॉन साड़ी कॉपी कर सकती हैं जिस पर चौड़ा लेस बॉर्डर लगा हुआ है । खुले बाल और लाइट मेकअप से कंगना ने लुक कंप्लीट किया है।
कंगना ने बीज सिल्क साड़ी के साथ कोरल ज्वेलरी पहनी है। एचडी मेकअप और बालों का ऊंचा जुड़ा बनाकर लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह लेडी बॉस लग रही है।
कंगना यहां महाराष्ट्रीयन लुक में है उन्होंने मस्टर्ड कांजीवरम साड़ी पहनी है। ट्रेडिशनल ज्वेलरी और बालों में गजरे के साथ टीम अप किया है जिसमें वह एकदम संस्कारी नारी लग रही हैं।
यलो कलर की बनारसी साड़ी के साथ कंगना ने ग्रीन ब्लाउज पेयर किया है। स्मोकी आई मेकअप और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।
कंगना ने मॉव एंब्रायडर्ड साड़ी के साथ गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी पहनी है। बालों का जुड़ा और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत ग्रेसफुल लग रही है।