Lifestyle

छज्जे से छुप कर देखेंगे मुंडे, पहनकर निकले कंगना रनौत की 7 साड़ियां

Image credits: our own

ऑरेंज सिल्क साड़ी

ऑरेंज कलर की सिल्क साड़ी के साथ कंगना ने मोतियों का चोकर पहना है। मिनिमल मेकअप और बालों के बन से टीम अप किया है जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही।

Image credits: our own

लाइम ग्रीन शिफॉन साड़ी

अगर आप प्लेन साड़ी पहनना चाहती हैं तो कंगना की लाइम ग्रीन शिफॉन साड़ी कॉपी कर सकती हैं जिस पर चौड़ा लेस बॉर्डर लगा हुआ है । खुले बाल और लाइट मेकअप से कंगना ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

बीज सिल्क साड़ी

कंगना ने बीज सिल्क साड़ी के साथ कोरल ज्वेलरी पहनी है। एचडी मेकअप और बालों का ऊंचा जुड़ा बनाकर लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह लेडी बॉस लग रही है।

Image credits: our own

मस्टर्ड कांजीवरम साड़ी

कंगना यहां महाराष्ट्रीयन लुक में है उन्होंने मस्टर्ड कांजीवरम साड़ी पहनी है। ट्रेडिशनल ज्वेलरी और बालों में गजरे के साथ टीम अप किया है जिसमें वह एकदम संस्कारी नारी लग रही हैं।

Image credits: our own

यलो बनारसी साड़ी

यलो कलर की बनारसी साड़ी के साथ कंगना ने ग्रीन ब्लाउज पेयर किया है। स्मोकी आई मेकअप और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

 

Image credits: our own

मॉव एम्ब्रोइडर्ड साड़ी

कंगना ने मॉव एंब्रायडर्ड साड़ी के साथ गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी पहनी है।  बालों का जुड़ा और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत ग्रेसफुल लग रही है।

Image credits: our own

40 की उम्र में लगेंगी क़ातिलाना , पहनें ईशा गुप्ता की 8 साड़ी

रंगीन और भीगा हो जाएगा समां! जब गर्मियों में पहनेंगी 7 मल्टीकलर Saree

दीदी का देवर हो जाएगा लट्टू! पहनें Madhuri Dixit जैसे 7 डिजाइनर लहंगे

ये महल या किला नहीं लखनऊ का 180 साल पुराना स्कूल है, आज़ादी की जंग....