12वीं पास कमा रहा लाखों, मजदूरी के पैसों से शुरू किया था ये बिजनेस
Hindi

12वीं पास कमा रहा लाखों, मजदूरी के पैसों से शुरू किया था ये बिजनेस

आर्थिक तंगी की वजह से 12वीं बाद पढ़ाई छोड़ मजदूरी
Hindi

आर्थिक तंगी की वजह से 12वीं बाद पढ़ाई छोड़ मजदूरी

बिहार के रहने वाले प्रवीण शर्मा काफी गरीब परिवार से आते हैं। आर्थिक तंगी की वजह से 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और मजदूरी करने लगें।

Image credits: Social Media
मजदूरी के बचाए पैसों से शुरू किया बिजनेस
Hindi

मजदूरी के बचाए पैसों से शुरू किया बिजनेस

प्रवीण ने मजदूरी करके कुछ पैसे बचाएं और उन पैसों से बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया।

Image credits: Social Media
घर के पास 10 चप्पलों से शुरू किया काम
Hindi

घर के पास 10 चप्पलों से शुरू किया काम

प्रवीण ने घर के पास ही 10 चप्पलों के साथ अपना बिजनेस शुरू किया। चप्पलों की बिक्री हुई तो उनकी हिम्मत बढ़ी। ​फिर और चप्पल खरीदकर लाएं।

Image credits: Social Media
Hindi

लोन लेकर 2021 में शुरू किया स्टार्टअप

प्रवीण का चप्पलें बेचने का सिलसिला चलता रहा। एक बार सरकार की लोन स्कीम देखी तो लोन लेकर साल 2021 में स्टार्टअप शुरू कियाा। 
 

Image credits: Social Media
Hindi

चप्पलों की मार्केटिंग की आई दिक्कत

अब उनके सामने दिक्कत चप्पलों की मार्केटिंग की थी। लोकल लेबल पर चप्पलों का मार्केट सीमि​त था। कई तरह के प्रोडक्ट पहले से ही मार्केट में थे।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रोडक्शन के साथ बाजार भी ढूंढ़ा

आखिरकार उन्होंने चप्पलों का प्रोडक्शन शुरू किया और बाजार भी ढूढ़ते रहें। कच्चा माल लाकर काम आगे बढ़ाया। लोगों ने उनके प्रोडक्ट की तारीफ की।
 

Image credits: Social Media
Hindi

बिहार, झारखंड से चप्पलों के आर्डर

अब उन्हें बिहार के अलावा झारखंड से भी चप्पलों के बड़े आर्डर मिलते हैं। साल में करीबन 50 से 60 लाख रुपये का बिजनेस कर लेते हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

बिहार के बियाडा में प्रोडक्शन

वर्तमान में बिहार के बरारी​ स्थित बियाडा में प्रोडक्शन का काम चल रहा है। यहीं से लोगों को चप्पलों की सप्लाई की जाती है। 

Image credits: Social Media
Hindi

60 से अधिक तरह के आइटम

उन्होंने अपना स्टार्टअप स्मार्ट फुटवियर के नाम से शुरू कर 60 से अधिक तरह के आइटम तैयार किए हैं। अब साउथ इंडिया में भी प्रोडक्ट बेचने की तैयारी है। 

Image credits: Social Media

₹5,000 लगाकर हर महीने कमाते हैं ₹500000...US-UK तक डिमांड

ऑस्‍ट्रेलिया में 'Tea-स्टॉल' से मिलियन डॉलर तक...ये भारतीय स्‍टूडेंट

मां पुलिस इंस्पेक्टर तो बेटी बन गई IAS, सफलता के पीछे बताई ये वजह

UPSC: ऐसे ही नहीं कोई बन जाता IAS, पढ़ें 5 संघर्ष की कहानियां