Motivational News
बिहार के रहने वाले प्रवीण शर्मा काफी गरीब परिवार से आते हैं। आर्थिक तंगी की वजह से 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और मजदूरी करने लगें।
प्रवीण ने मजदूरी करके कुछ पैसे बचाएं और उन पैसों से बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया।
प्रवीण ने घर के पास ही 10 चप्पलों के साथ अपना बिजनेस शुरू किया। चप्पलों की बिक्री हुई तो उनकी हिम्मत बढ़ी। फिर और चप्पल खरीदकर लाएं।
प्रवीण का चप्पलें बेचने का सिलसिला चलता रहा। एक बार सरकार की लोन स्कीम देखी तो लोन लेकर साल 2021 में स्टार्टअप शुरू कियाा।
अब उनके सामने दिक्कत चप्पलों की मार्केटिंग की थी। लोकल लेबल पर चप्पलों का मार्केट सीमित था। कई तरह के प्रोडक्ट पहले से ही मार्केट में थे।
आखिरकार उन्होंने चप्पलों का प्रोडक्शन शुरू किया और बाजार भी ढूढ़ते रहें। कच्चा माल लाकर काम आगे बढ़ाया। लोगों ने उनके प्रोडक्ट की तारीफ की।
अब उन्हें बिहार के अलावा झारखंड से भी चप्पलों के बड़े आर्डर मिलते हैं। साल में करीबन 50 से 60 लाख रुपये का बिजनेस कर लेते हैं।
वर्तमान में बिहार के बरारी स्थित बियाडा में प्रोडक्शन का काम चल रहा है। यहीं से लोगों को चप्पलों की सप्लाई की जाती है।
उन्होंने अपना स्टार्टअप स्मार्ट फुटवियर के नाम से शुरू कर 60 से अधिक तरह के आइटम तैयार किए हैं। अब साउथ इंडिया में भी प्रोडक्ट बेचने की तैयारी है।