ऑस्‍ट्रेलिया में 'Tea-स्टॉल' से मिलियन डॉलर तक...ये भारतीय स्‍टूडेंट

Motivational News

ऑस्‍ट्रेलिया में 'Tea-स्टॉल' से मिलियन डॉलर तक...ये भारतीय स्‍टूडेंट

Image credits: Linkedin
<p>आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के रहने वाले संजीत कोंड हाउस ऑस्ट्रेलिया पढ़ने गए ​​थे। ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में बीबीए की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया।<br />
 </p>

पढ़ने गए थे ऑस्ट्रेलिया

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के रहने वाले संजीत कोंड हाउस ऑस्ट्रेलिया पढ़ने गए ​​थे। ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में बीबीए की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया।
 

Image credits: Linkedin
<p>संजीत ने बीच में पढ़ाई छोड़कर बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया और 'ड्रॉपआउट चायवाला' के नाम से एक टी स्टॉल शुरू कर दिया।</p>

पढ़ाई छोड़कर बिजनेस शुरू करने का फैसला

संजीत ने बीच में पढ़ाई छोड़कर बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया और 'ड्रॉपआउट चायवाला' के नाम से एक टी स्टॉल शुरू कर दिया।

Image credits: Linkedin
<p>मेलबर्न में हॉट पेय के रूप में काफी का चलन है। उसके बीच चाय का स्टॉल शुरू करना आसान नहीं था। पर संजीत ने साल भर में ही चाय का बिजनेस जमा दिया।</p>

मेलबर्न में काफी का बोलबाला, पर जमा दी टी-स्टॉल

मेलबर्न में हॉट पेय के रूप में काफी का चलन है। उसके बीच चाय का स्टॉल शुरू करना आसान नहीं था। पर संजीत ने साल भर में ही चाय का बिजनेस जमा दिया।

Image credits: Linkedin

इंवेस्टर मिला और दौड़ गई कम्पनी

संजीत को असरार नाम का एक इंवेस्ट​र मिला और फिर उनकी कम्पनी दौड़ने लगी। मौजूदा समय में करीबन दर्जन भर से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रखा है।

Image credits: Linkedin

फेमस हो गया 'ड्रॉपआउट चायवाला'

ऑस्ट्रेलियाई बाजार में प्रतिस्पर्धा के बीच 'ड्रॉपआउट चायवाला' फेमस हो गया। लोगों को संजीत के चाय और स्नैक्स पसंद आने लगे। 

Image credits: Linkedin

टी-स्टॉल से मिलियन डॉलर कम्पनी तक

4 साल में संजीत की कम्पनी एक टी स्टॉल से मिलियन डॉलर कम्पनी में तब्दील हो गई। स्थानीय लोग उनकी 'मसाला चाय' पसंद करते हैं।

Image credits: Linkedin

मेलबर्न में कई स्टॉल

अब संजीत के मेलबर्न में कई टी स्टॉल हैं। अन्य शहरों में भी कम्पनी का विस्तार करने की प्लानिंग है। वह भारतीय स्टूडेंट को पार्ट-टाइम जॉब का अवसर भी देते हैं।

Image credits: Linkedin

मां पुलिस इंस्पेक्टर तो बेटी बन गई IAS, सफलता के पीछे बताई ये वजह

UPSC: ऐसे ही नहीं कोई बन जाता IAS, पढ़ें 5 संघर्ष की कहानियां

150 आसनों में माहिर गया के इस नन्हें योग गुरू रुद्र का है ये ड्रीम

कितने पढ़े लिखे हैं नए इंडियन आर्मी चीफ, इस राज्य से खास कनेक्शन