Motivational News
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के रहने वाले संजीत कोंड हाउस ऑस्ट्रेलिया पढ़ने गए थे। ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में बीबीए की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया।
संजीत ने बीच में पढ़ाई छोड़कर बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया और 'ड्रॉपआउट चायवाला' के नाम से एक टी स्टॉल शुरू कर दिया।
मेलबर्न में हॉट पेय के रूप में काफी का चलन है। उसके बीच चाय का स्टॉल शुरू करना आसान नहीं था। पर संजीत ने साल भर में ही चाय का बिजनेस जमा दिया।
संजीत को असरार नाम का एक इंवेस्टर मिला और फिर उनकी कम्पनी दौड़ने लगी। मौजूदा समय में करीबन दर्जन भर से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रखा है।
ऑस्ट्रेलियाई बाजार में प्रतिस्पर्धा के बीच 'ड्रॉपआउट चायवाला' फेमस हो गया। लोगों को संजीत के चाय और स्नैक्स पसंद आने लगे।
4 साल में संजीत की कम्पनी एक टी स्टॉल से मिलियन डॉलर कम्पनी में तब्दील हो गई। स्थानीय लोग उनकी 'मसाला चाय' पसंद करते हैं।
अब संजीत के मेलबर्न में कई टी स्टॉल हैं। अन्य शहरों में भी कम्पनी का विस्तार करने की प्लानिंग है। वह भारतीय स्टूडेंट को पार्ट-टाइम जॉब का अवसर भी देते हैं।