UPSC: ऐसे ही नहीं कोई बन जाता IAS, पढ़ें 5 संघर्ष की कहानियां
Hindi

UPSC: ऐसे ही नहीं कोई बन जाता IAS, पढ़ें 5 संघर्ष की कहानियां

एक फीसदी से भी कम सक्सेस रेट
Hindi

एक फीसदी से भी कम सक्सेस रेट

यूपीएससी एग्जाम में हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। पर उनमें से एक फीसदी से भी कम लोगों को सेलेक्शन होता है। 

Image credits: Pinterest
कई बार लंबा होता है संघर्ष
Hindi

कई बार लंबा होता है संघर्ष

संघर्षों में तपकर आगे बढ़ने वाले एस्पिरेंट्स दिन-रात हाड़तोड़ मेहनत करते हैं। कई बार तो यह संघर्ष काफी लंबा हो जाता है। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 संघर्ष की कहानियां

Image credits: Facebook
एक हाथ, तीन उंगलियों के दम पर क्रैक की UPSC
Hindi

एक हाथ, तीन उंगलियों के दम पर क्रैक की UPSC

यूपी के मैनपुरी के रहने वाले सूरज तिवारी ने एक हाथ और तीन उंगलियों के दम पर यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया। ट्रेन हादस में अपने पैर गंवा दिए थे। 

Image credits: Social Media
Hindi

देश में दूसरा स्थान

बिहार के बक्सर की रहने वाली गरिमा लोहिया ने लॉकडाउन में यूपीएससी प्रिपरेशन की। दूसरे प्रयास में देश में दूसरा स्थान मिला। ​8 साल पहले पिता का देहांत हो गया था।
 

Image credits: Instagram
Hindi

हेड कॉन्स्टेबल से यूपीएससी तक

दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल राम भजन ने यूपीएससी 2022 में 667वीं रैंक लाकर इतिहास रच दिया। नौकरी करने के साथ तैयारी की।

Image credits: Social Media
Hindi

पिता की हत्या को बदला लेने को बने IAS

यूपी के बस्ती जिले के रहने वाले बजरंग यादव ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए आईएएस बनने की ठानी। यूपीएससी 2022 में 454वीं रैंक मिली।
 

Image credits: Social Media
Hindi

किसान का बेटा बना IAS

अविनाश कुमार वेस्ट बंगाल की बिजली परियोजना में नौकरी करते थे। किसान परिवार से होने के बावजूद बड़ा रिस्क लिया। नौकरी छोड़ यूपीएससी की तैयारी की। तीसरे प्रयास में सफल हुए।

Image credits: Social Media

150 आसनों में माहिर गया के इस नन्हें योग गुरू रुद्र का है ये ड्रीम

कितने पढ़े लिखे हैं नए इंडियन आर्मी चीफ, इस राज्य से खास कनेक्शन

सफलता के 8 महत्‍वपूर्ण नियम, फॉलो कर पाएं मंजिल

UPSC प्रिपरेशन घर या कोचिंग से, क्या कहती हैं IAS सृष्टि देखमुख?