Motivational News
IAS परी बिश्नोई ने UPSC एग्जाम के ऑल इंडिया में 30वीं रैंक हासिल की थी। उन्हें IAS बनने की प्रेरणा राजस्थान पुलिस में कार्यरत अपनी पुलिस इंस्पेक्टर मां से मिली।
मां की रात-दिन की मेहनत, त्याग और समर्पण ने उनके अंदर शिक्षा और सफलता की ऐसी आग लगाई कि उन्होंने UPSC एग्जाम क्रैक करके सक्सेज की नई स्टोरी ही गढ़ डाली।
राजस्थान के बीकानेर की परी बिश्नोई सिर्फ IAS ही नहीं बनीं, उन्होंने हरियाणा के MLA भव्य बिश्नोई से शादी करके पूर्व CM भजनलाल के बेटे व BJP नेता कुलदीप बिश्नोई के बहू भी बन गईं हैं।
IAS परी बिश्नोई की स्कूलिंग अजमेर के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से हुई। 10वीं में 91% और 12वीं में 89% नंबर प्राप्त किए। वो DU के कॉलेज इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन से ग्रेजुएट हैं।
IAS परी बिश्नोई ने अजमेर के MDS यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट किया। UPSC एग्जाम पास करने से पहले उन्होंने UGCNET का एग्जाम भी क्रैक किया था।
परी बिश्नोई ने बताया कि IAS बनने के लिए उन्हें राजस्थान पुलिस में कार्यरत अपनी मां से मोटिवेशन मिला। बचपन से ही उन्होंने मां को समाज के लिए काम करते और बदलाव लाते देखा है।
IAS परी बिश्नोई के अनुसार मां बहुत सारे पुलिस थानों में पहली महिला SHO थीं। मां को लोगों के बीच, लोगों के साथ और लोगों के लिए काम करने के लिए प्रेरणा मिली।
IAS परी बिश्नोई की 2024 के लोकसभा चुनावों में रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत थीं। वो वर्तमान में उत्तर- पूर्व कैडर के अंदर सिक्किम में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट हैं।
IAS परी बिश्नोई की सक्सेज स्टोरी उनके लिए मोटिवेटिव है, जो समाज में कुछ चेंज लाना चाहते हैं। काेई भी हार्ड और स्मार्ट वर्क के जरिए जीवन में सफलता की नई परिभाषा गढ़ सकता है।