60 साल की उम्र में दिल्ली से लंदन कार से घूमने निकले अमरजीत।
Hindi

60 साल की उम्र में दिल्ली से लंदन कार से घूमने निकले अमरजीत।

अमरजीत ने 145 दिनों में 33 देशों की अपनी यात्रा कार से पूरी किया ।
Hindi

अमरजीत ने 145 दिनों में 33 देशों की अपनी यात्रा कार से पूरी किया ।

Image credits: our own
रिटायरमेंट के बाद अमरजीत ने अधूरे सपनों की लिस्ट तैयार की।
Hindi

रिटायरमेंट के बाद अमरजीत ने अधूरे सपनों की लिस्ट तैयार की।

Image credits: our own
अपने घर के बेसमेंट में अमरजीत ने फिल्म स्टूडियो और थिएटर बनाया।
Hindi

अपने घर के बेसमेंट में अमरजीत ने फिल्म स्टूडियो और थिएटर बनाया।

Image credits: our own
Hindi

जुलाई 2018 में अमरजीत ने दिल्ली से लंदन यात्रा की शुरूआत किया।

Image credits: our own
Hindi

दिल्ली से नेपाल, चीन कजाकिस्तान फ्रांस के रास्ते अमरजीत लंदन पहुंचे।

Image credits: our own
Hindi

33 देशों की यात्रा के दौरान अमरजीत को सिर्फ 7 देशों का वीजा लेना पड़ा।

Image credits: our own
Hindi

चीन का बॉर्डर क्रॉस करने के लिए अमरजीत को 7 लाख रुपये खर्च करने पड़े।

Image credits: our own
Hindi

अपनी यात्रा के दौरान अमरजीत अभिनेता अर्नाल्ड श्वाजनेगर से भी मिले।

Image credits: our own
Hindi

साल 2018 दिसंबर में अमरजीत विदेश यात्रा से भारत वापस आ गए।

Image credits: our own
Hindi

अब तक अमरजीत अपनी कार से 87 देश घूम चुके हैं।

Image credits: our own
Hindi

अमरजीत दुनिया के 157 देश की यात्रा अपनी कार से करना चाहते हैं।

Image credits: our own

स्लम में पैदा, 16 फ्रैक्चर-8 सर्जरी, फिर कैसे IAS बन गईं उम्मुल खेर

90 रु. सैलरी पाने वाले अशोक खाड़े कैसे बने अरबपति बिजनेसमैन?

रतन टाटा से महिंद्रा तक, देश के अमीर लोगों में हार्वर्ड के ये छात्र

6 साल में पाई 12 नौकरी, पटवारी से IPS अफसर बना ये लड़का