Motivational News

60 साल की उम्र में दिल्ली से लंदन कार से घूमने निकले अमरजीत।

Image credits: our own

अमरजीत ने 145 दिनों में 33 देशों की अपनी यात्रा कार से पूरी किया ।

Image credits: our own

रिटायरमेंट के बाद अमरजीत ने अधूरे सपनों की लिस्ट तैयार की।

Image credits: our own

अपने घर के बेसमेंट में अमरजीत ने फिल्म स्टूडियो और थिएटर बनाया।

Image credits: our own

जुलाई 2018 में अमरजीत ने दिल्ली से लंदन यात्रा की शुरूआत किया।

Image credits: our own

दिल्ली से नेपाल, चीन कजाकिस्तान फ्रांस के रास्ते अमरजीत लंदन पहुंचे।

Image credits: our own

33 देशों की यात्रा के दौरान अमरजीत को सिर्फ 7 देशों का वीजा लेना पड़ा।

Image credits: our own

चीन का बॉर्डर क्रॉस करने के लिए अमरजीत को 7 लाख रुपये खर्च करने पड़े।

Image credits: our own

अपनी यात्रा के दौरान अमरजीत अभिनेता अर्नाल्ड श्वाजनेगर से भी मिले।

Image credits: our own

साल 2018 दिसंबर में अमरजीत विदेश यात्रा से भारत वापस आ गए।

Image credits: our own

अब तक अमरजीत अपनी कार से 87 देश घूम चुके हैं।

Image credits: our own

अमरजीत दुनिया के 157 देश की यात्रा अपनी कार से करना चाहते हैं।

Image credits: our own

90 रु. सैलरी पाने वाले अशोक खाड़े कैसे बने अरबपति बिजनेसमैन?

स्लम में पैदा, 16 फ्रैक्चर-8 सर्जरी, फिर कैसे IAS बन गईं उम्मुल खेर

रतन टाटा से महिंद्रा तक, देश के अमीर लोगों में हार्वर्ड के ये छात्र

6 साल में पाई 12 नौकरी, पटवारी से IPS अफसर बना ये लड़का