16 फ्रैक्चर,8 सर्जरी, सौतेली मां, स्लम में पैदा, फिर बन गईं IAS
Hindi

16 फ्रैक्चर,8 सर्जरी, सौतेली मां, स्लम में पैदा, फिर बन गईं IAS

 

 

उम्मुल खेर का जन्म राजस्थान में हुआ
Hindi

उम्मुल खेर का जन्म राजस्थान में हुआ

राजस्थान के पाली में गरीब मारवाड़ परिवार में उम्मुल खेर का जन्म 16 अगस्त 1988 को हुआ। 

 

 

 

Image credits: our own
उम्मुल को बोन फ्रेजाइल नाम की बीमारी है
Hindi

उम्मुल को बोन फ्रेजाइल नाम की बीमारी है

बोन फ्रेजाइल डिसऑर्डर से शरीर की हड्डियां अक्सर टूट जाती थीं. उम्मुल को अब तक 16 फ्रैक्चर और 8 सर्जरी हुई है। 

 

Image credits: our own
दिल्ली शिफ्ट हो गया उम्मुल का परिवार
Hindi

दिल्ली शिफ्ट हो गया उम्मुल का परिवार

उम्मुल काफी छोटी थी जब उनका परिवार दिल्ली के निजामुद्दीन की झुग्गी में  शिफ्ट हो गया। उनके पिता फुटपाथ पर सामान बेचा करते थे।

Image credits: our own
Hindi

बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं उम्मुल

उम्मुल के पिता स्कूल की फीस देने में थे असमर्थ इसलिए उम्मुल ट्यूशन पढ़ा कर स्कूल की फीस जमा करती थीं ।

Image credits: our own
Hindi

उम्मुल की  मां का छूट गया साथ

उम्मुल जब 9वीं में थीं, उनकी मां की मौत हो गयी, पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. उम्मुल की नई मां को उनका स्कूल जाना पसंद नहीं था। 

Image credits: our own
Hindi

उम्मुल ने छोड़ दिया घर

नई मां के कहने पर उम्मुल  पढ़ाई नहीं छोड़ सकती थीं इसलिए उन्होंने घर छोड़ दिया और त्रिलोकपुरी की झुग्गी में अकेले रहने लगीं। 

Image credits: our own
Hindi

उम्मुल की पढ़ाई का खर्च उठाया ट्रस्ट ने

अकेले रहने के दौरान उम्मुल की पढाई का खर्च अमर ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट ने उठाया । 

Image credits: our own
Hindi

पढ़ने में बहुत तेज़ थीं उम्मुल

उम्मुल ने 10वीं में 91% 12वीं में 90 %अंक हासिल किए. दिल्ली के गार्गी कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया.जेएनयू के इंटरनेशनल स्टडीज स्कूल से एमए और एमफिल किया । 

Image credits: our own
Hindi

उम्मुल के बदले हालात

उम्मुल ने 2013 में  JRF क्लियर  किया जिसके बाद उन्हें 25000 रूपये महीने की स्कॉलर्शिप मिलने लगी ।

Image credits: our own
Hindi

और उम्मुल ने रच दिया इतिहास

2014 में जापान के इंटरनेशनल लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए उम्मुल का  चयन हुआ था. 18 साल के इतिहास में उम्मुल चौथी भारतीय थीं जिन्हें चुना गया था  । 

 

Image credits: our own
Hindi

और उम्मुल बन गयीं IAS अफसर

JRF के दौरान उम्मुल ने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की और CSE 2016 परीक्षा में अपने पहले प्रयास में 420वीं रैंक हासिल की । 

Image credits: our own

90 रु. सैलरी पाने वाले अशोक खाड़े कैसे बने अरबपति बिजनेसमैन?

रतन टाटा से महिंद्रा तक, देश के अमीर लोगों में हार्वर्ड के ये छात्र

6 साल में पाई 12 नौकरी, पटवारी से IPS अफसर बना ये लड़का

जलकुंभी से साड़ियां बनाते हैं झारखंड के गौरव आनंद, 3500 रु. तक है कीमत