Motivational News

आधा दर्जन डिग्री के बादशाह कानपुर वाले अमित निरंजन क्यों चर्चा में...?

Image credits: our own

अमित निरंजन हुए पद्मश्री के लिए नॉमिनेट

अमित ने  8 बार MA किया, 7 बार UGC NET क्वालीफाई किया, अब दूसरी बार पीएचडी करेंगे, यूपी सरकार ने पद्मश्री के लिए नामित किया।

Image credits: our own

इलाहाबाद बैंक की नौकरी छोड़ दिया अमित ने

अमित ने 2012 में मैनेजमेंट में नेट क्वालीफाई किया और साल 2013 में इलाहाबाद बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर की नौकरी जॉइन कर के छोड़ दिया।

Image credits: our own

अमित को मिल चुके हैं कई अवार्ड

अमित का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में दर्ज हो चुका है।

Image credits: our own

स्कॉलरशिप ने अमित की पढ़ाई की राह को आसान बनाया

रिसर्च के लिए अमित को पहले हर महीने ₹35000 स्कॉलरशिप के तौर पर मिलता था और 2 साल बाद एसआरएफ  प्रमोशन के बाद रु 45000 स्कॉलरशिप मिलता है 

Image credits: our own

2 लाख स्टूडेंट्स की काउंसलिंग किया है अमित ने

अमित ने अब तक पच्चीस हज़ार टीचर्स को ट्रेनिंग दिया है और दो लाख स्टूडेंटस की काउंसलिंग किया है।

 

Image credits: our own

पांच विश्वविद्यालयों में एक साथ क्वालीफाई किया अमित ने

अमित ने पीएचडी के लिए एक साथ पांच विश्वविद्यालय में क्वालीफाई किया।पहली पीएचडी यूनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन की भारतीय यूनिट जीएचआरटी जम्मू से इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स में किया।

Image credits: our own

अमित ने 8 सब्जेक्ट में किया MA

एमकॉम, एमए इकोनॉमिक्स (गोल्ड मेडलिस्ट), एमए एजुकेशन, एमए समाजशास्त्र, एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए दर्शनशास्त्र,  एमबीए एचआर एंडएं मार्केटिंग, एमफिल कॉमर्स (गोल्ड मेडलिस्ट)

Image credits: our own

अमित ने 7 सब्जेक्ट में यूजीसी नेट क्वालीफाई किया

2010 कॉमर्स (जेआरएफ), 2011 इकोनॉमिक्स, 2012 मैनेजमेंट,  2015 एजुकेशन,  2019 पॉलिटिकल साइंस,  2020 समाजशास्त्र, 2022 एडल्ट एजुकेशन।

Image credits: our own

टीचिंग लाइन से ही जुड़े रहते रहना चाहते हैं अमित

आरबीआई और एसएससी जैसी कॉम्पिटेटिव परीक्षाएं क्वालीफाई कर के भी अमित स्कूल कॉलेज से जुड़े हैं ताकि स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए मोटिवेट करते रहें।

Image credits: our own

माता-पिता की अकेली संतान हैं अमित

अमित कानपुर के किदवई नगर में रहते हैं और उनकी शुरुआती शिक्षा एयरफोर्स स्टेशन कानपुर के स्कूल से हुई है, वो अपने माता-पिता की इकलौती संतान है।

Image credits: our own

वैज्ञानिक बनना चाहते थे अमित

अमित के पिता यूपी हैंडलूम में मैनेजर थे, मां उर्मिला देवी होममेकर हैं  घर में उनकी पत्नी और बेटी है, अमित बचपन में वैज्ञानिक बनना चाहते थे।

Image credits: our own

कश्मीर के बांदीपुरा की पहली मार्शल आर्ट खिलाड़ी हैं सबाहत आफरीन

यूथ लीडर, एक्ट्रेस, डॉ. का ख्‍वाब छोड़ कैसे PCS अफसर बनीं ओशिन शर्मा?

टूटते बालों की समस्या ने सास-बहू को बना दिया बिजनेस वुमन

IIM ग्रेजुएट ने अभिनेता बनने के लिए छोड़ दी अमेरिका की जॉब