कश्मीर के बांदीपुरा की पहली मार्शल आर्ट खिलाड़ी हैं सबाहत आफरीन
Hindi

कश्मीर के बांदीपुरा की पहली मार्शल आर्ट खिलाड़ी हैं सबाहत आफरीन

सबाहत आफरीन कश्मीर के बांदीपोरा जिले की पहली महिला है जो मार्शल आर्ट खेल रही हैं।

हिजाब पहनकर ट्रेनिंग लेने पर सबाहत का होता था विरोध
Hindi

हिजाब पहनकर ट्रेनिंग लेने पर सबाहत का होता था विरोध

2013 में जब सबाहत महज 8 साल की थी पर्दे में रहकर मार्शल आर्ट्स सीख रही थी जिसका लोग विरोध कर रहे थे, यह कहकर की हिजाब में क्यों खेलती हो।

Image credits: our own
स्पोर्ट्स के साथ पढ़ाई भी कर रही हैं सबाहत
Hindi

स्पोर्ट्स के साथ पढ़ाई भी कर रही हैं सबाहत

सबाहत के अब्बू फार्मासिस्ट है,मम्मी हाउसवाइफ हैं, भाई एमएससीआईटी कर चुके हैं जबकि बहन एमबीबीएस कर रही है और सबाहत बीएससी कर रही हैं।

Image credits: our own
चप्पल पहनकर शबाहत ने लिया ट्रेनिंग
Hindi

चप्पल पहनकर शबाहत ने लिया ट्रेनिंग

सबाहत जब एकेडमी जाती थी तो वहां कोई सुविधा नहीं थी जूते पैड भी नहीं थे, लेकिन उन्होंने चप्पल पहनकर ट्रेनिंग ली और कई मेडल जीते।

Image credits: our own
Hindi

सबाहत ताइक्वांडो में जीत चुकी है नेशनल

सबाहत ने ताइक्वांडो में दो बार नेशनल और एक बार इंटरनेशनल खेला है डिस्टिक लेवल पर बहुत सी चैंपियनशिप जीती।

Image credits: our own
Hindi

ताइक्वांडो के बाद पैनकेक सिलौट खेला

2018 में सबाहत ने पेनकेक सिलौट खेला जिसमें उन्होंने 4 नेशनल चैंपियनशिप 3 फेडरेशन कप के साथ एशिया चैंपियनशिप जीता है।

Image credits: our own
Hindi

कॉमनवेल्थ के लिए चुनी गई थीं सबाहत

 मलेशिया में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए सबाहत का सिलेक्शन हुआ था लेकिन कोविड  की वजह से वह प्रतियोगिता नहीं हो सकी थी।

Image credits: our own
Hindi

स्पोर्ट्स के साथ पढ़ाई भी कर रही हैं सबाहत

सबाहत के अब्बू फार्मासिस्ट है,मम्मी हाउसवाइफ हैं, भाई एमएससीआईटी कर चुके हैं जबकि बहन एमबीबीएस कर रही है और सबाहत बीएससी कर रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

लोगों ने भड़काया सबाहत के अब्बू को

 लोगों ने सबाहत की अब्बू को इतना भड़काया कि वह ट्रेनिंग पर जाने से रोक देते थे फिर कोच आकर मनाते थे।

Image credits: our own
Hindi

सबाहत के कोच है पद्मश्री सम्मानित

सबाहत के कोच फैसल अली डार हैं जो जम्मू कश्मीर के पहले व्यक्ति हैं जिन्हें खेल के लिए पदम श्री मिला है।

Image credits: our own
Hindi

सबाहत के कोच को धमकाते हैं लोग

सबाहत के कोच ने जब एकेडमी खोलकर ट्रेनिंग देना शुरू किया तो लोगों ने उनको भी डराया धमकाया।

Image credits: our own
Hindi

सबाहत के अब्बू की बदल गई सोच

सबाहत के अब्बू ने जब एकेडमी में और बच्चों को खेलता देखा और सबाहत को मेडल जीतते देखा तो उनकी सोच बदल गई और उन्होंने अपनी बच्ची को सपोर्ट करना शुरू किया।  

Image credits: our own