जब पिता की राह पर चली बेटी: UPSC क्रैक कर किया कमाल
Hindi

जब पिता की राह पर चली बेटी: UPSC क्रैक कर किया कमाल

देश को मिले 120 नए IAS-IPS
Hindi

देश को मिले 120 नए IAS-IPS

हाल ही में यूपीएससी 2023 की रिजर्व लिस्ट जारी हुई हैं। उसमें 120 नए IAS-IPS देश को मिले हैं। 

Image credits: Twitter
बुलंदशहर की अनुकृति तोमर का कमाल
Hindi

बुलंदशहर की अनुकृति तोमर का कमाल

यूपी के बुलंदशहर जिले के खुर्जा की रहने वाली अनुकृति तोमर ने यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर इतिहास रच दिया। 
 

Image credits: Social Media
यूपी पीसीएस एग्जाम में शामिल हुई थीं तोमर
Hindi

यूपी पीसीएस एग्जाम में शामिल हुई थीं तोमर

अनुकृति तोमर यूपी पीसीएस एग्जाम में भी शामिल हुई थीं। उससे पहले यूपीएससी में सक्सेस मिली है। उन्हें IAS सर्विस मिलने की संभावना है।

Image credits: Social Media
Hindi

पिता यूपी पुलिस में सीओ

अनुकृति तोमर के पिता यूपी पुलिस में CO के पद पर कार्यरत हैं। पिता संजीव कुमार बेटी की सफलता पर प्राउड फील कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

IGNOU से मास्टर्स की डिग्री

अनुकृति तोमर शुरूआती दिनों से ही पढ़ाई में तेज रही हैं। राजीव इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की। IGNOU से मास्टर्स की डिग्री हासिल की।
 

Image credits: Social Media
Hindi

Symbiosis Law School से BA LLB

अनुकृति ने पुणे के Symbiosis Law School से BA LLB की डिग्री ली है। साल 2016 से 2021 तक वकालत किया और साथ ही सिविल सर्विसेज की तैयारी भी करती रहीं। 
 

Image credits: Pinterest

कौन है MP की बेटी निकिता पोरवाल? जीता मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 का ताज

स्ट्रगल ऐसा...22 की उम्र में IAS बन गई ये लड़की

अनाथालय में पले, 21 सरकारी नौकरी छोड़ी, फिर बने IAS

डिप्रेशन में छोड़ी NDA, फिर ऐसा क्या हुआ UPSC क्रैक कर बनें IAS