Motivational News
आईएएस स्वाति मीना नायक ने अपने परिवार का स्ट्रगल देखकर आईएएस बनने की ठानी और आईएएस बनकर ही दम लिया।
उन्होंने पहले अटेम्पट में ही 2007 में यूपीएससी क्रैक कर इतिहास रच दिया। तब उनकी उम्र महज 22 साल थी। 260वीं रैंक हासिल की थी।
स्वाति नायक की शुरूआती पढ़ाई अजमेर से हुई। सोफिया गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली।
स्वाति की मां डॉक्टर और पिता राजस्थान सरकार में अधिकारी हैं। पैरेंट्स ने हमेशा स्वाति को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया।
उन्हें अपनी मौसी से यूपीएससी की तैयारी करने की प्रेरणा मिली। साथ में परिवार का स्ट्रगल भी उन्हें कचोटता था। वह अपने परिवार को एक अच्छी स्थिति में देखना चाहती थीं।
स्वाति को मध्य प्रदेश कैडर मिला। वह प्रदेश में महिला एवं बाल विकास महकमे में सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत रहीं।