Motivational News

मुंबई की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए शंखनाद, देखिए अनोखा अभियान

Image credits: our own

नित्यानंद शर्मा चला रहें अनोखा अभियान

मुंबई के नित्यानंद शर्मा सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए अनोखा अभियान चला रहे हैं। गड्ढों के पास अपने साथियों के साथ खड़े होकर वह शंखनाद करते हैं। 

Image credits: our own

टूट रही बीएमसी के अफसरों की नींद

नित्यानंद के शंखनाद की आवाज से बीएमसी के अफसरों की नींद टूट रही है। शंखनाद के बाद बीएमसी गड्ढों को भरती है।

Image credits: our own

जुलाई 2022 से कर रहे हैं ये काम

नित्यानंद ने जुलाई 2022 में आत्मसम्मान मंच का गठन कर यह काम शुरु किया। अब लोग कॉल करके उन्हें बुलाते हैं।

Image credits: our own

गड्ढों की वजह से अक्सर होती हैं दुर्घटनाएं

सड़कों पर गड्ढों की वजह से अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। मुम्बईकरों का समय बरबाद होता है। 

Image credits: our own

कैसे आया यह आइडिया

सड़कों में गड्ढों को देखकर नित्यानंद शर्मा को शंखनाद कर बीएमसी के अफसरों को जगाने का विचार आया। लेटर लिखने और विरोध प्रदर्शन का असर नहीं हो रहा था।

Image credits: our own

जुहू इलाके से की शंखनाद की शुरुआत

नित्यांनद शर्मा ने 2022 में जुहू इलाके से शंखनाद की शुरुआत की। प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य प्रकाश इंडियन टाटा ने शंख बजाकर अभियान की शुरुआत की।

Image credits: our own

वायरल हुआ वीडियो, लोग नित्यांनद को करने लगे कॉल

पहली बार शंखनाद का वीडियो वायरल हुआ तो बीएमसी की नींद टूटी। लोग नित्यानंद को सड़कों के गड्ढे बुझवाने के लिए कॉल करने लगें।

Image credits: our own

धीरे-धीरे शंखनाद बन गया अभियान

समय के साथ धीरे धीरे शंखनाद अभियान बन गया। 

Image credits: our own

अब तक 500 से ज्यादा गड्ढों का उद्धार

नित्यानंद और उनकी टीम अब तक 500 से ज्यादा गड्ढों का उद्धार कर चुकी है। 

Image credits: our own

एमिटी यूनिवर्सिटी सफलता की कहानीः NGO से शुरु, अब 12 देशों में कैंपस

फ्रैक्चर हुआ, 4 महीना बेड पर रही, 4 साल में ढाई लाख किमी ट्रैवेल किया

42 लाख का पैकेज छोड़ा-ड्राइंग रूम से शुरुआत, खड़ी की 150 cr. की कंपनी

सुपरबाइक लेकर सड़कों पर गर्दा उड़ाती हैं रोशनी मिस्बाह हिजाबी