Motivational News

42 लाख का पैकेज छोड़ा, ड्राइंग रूम से शुरुआत, अब 150 करोड़ की कम्‍पनी

Image credits: Linkedin

10वीं क्लास तक बैक बेंचर

एडुगोरिल्ला कम्पनी के फाउंडर और CEO रोहित मांगलिक 10वीं क्लास तक बैक बेंचर थे। 

Image credits: Linkedin

बोर्ड एग्जाम के लिए पैरेंट्स को देना पड़ा था ये एफिडेबिट

रोहित मांगलिक जिस स्कूल में पढ़ते थे। उसके प्रिंसिपल ने पैरेंट्स से एफिडेबिट मांगा था कि यदि वह प्री बोर्ड एग्जाम में फेल होंगे तो उन्हें बोर्ड एग्जाम में नहीं बैठने देंगे।
 

Image credits: Linkedin

स्कूल में आई पांचवीं रैंक

यह घटना रोहित मांगलिक के जीवन में परिवर्तन लाई। उन्होंने जमकर पढ़ाई की। पूरे स्कूल में उनकी पांचवीं रैंक आई थी। तब उन्हें लगा कि जीवन में कुछ कर सकता हूॅं।

Image credits: Linkedin

एनआईटी कर्नाटक से ग्रेजुएशन

रोहित मांगलिक ने 12वीं के बाद इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी की और एनआईटी कर्नाटक में दाखिला लिया। 

Image credits: Linkedin

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से मुलाकात लाइफ का टर्निंग प्वाइंट

इंटर्नशिप के दौरान रोहित की मुलाकात पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से हुई। उन्होंने समझाया देश के लिए कुछ करो। रोहित उनसे मोटिवेट हुए।

Image credits: Linkedin

वेब डेवलपमेंट से शुरु किया पहला स्टार्टटप

रोहित मांगलिक ने वेब डेवलपमेंट का पहला स्टार्टटप शुरु किया। पढ़ाई के तीसरे साल तक 4 से 5 लाख महीने कमाई शुरु हो गई। 

Image credits: Linkedin

डॉ. कलाम के शब्द कानों में गूंजे तो शुरु किया दूसरा काम

पर डॉ. कलाम की बात उन्हें याद आती थी। वह लोगों के लिए कुछ करना चाहते थे। फिर लखनऊ आकर करियर काउंसलिंग का दूसरा स्टार्टअप शुरु किया।

Image credits: Linkedin

फिर 42 लाख के पैकेज पर नौकरी

रोहित का यह स्टार्टअप भी असफल रहा तो उन्होंने फिर 42 लाख के सालाना पैकेज पर नौकरी शुरु कर दी। 

Image credits: Linkedin

फर्रूखाबाद के स्कूल आए तो बच्चों के सवालों ने चौंकाया

नौकरी के दरम्यान रोहित फर्रूखाबाद के स्कूल आएं तो छात्रों ने उन्हें घेर लिया और पूछा कि गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कैसे करें? 

Image credits: Linkedin

आंकड़े देखकर लगा शुरु किया जा सकता है ये काम

रोहित ने जब आंकड़ों को देखा तो पाया की सरकारी जॉब के लिए हर साल लाखो बच्चे अप्लाई करते हैं तो उन्हें लगा कि ये काम शुरु किया जा सकता है। 

Image credits: Linkedin

घर के ड्राइंगरूम से की शुरुआत

फिर रोहित मांगलिक ने घर के ड्राइंगरूम से अपने काम की शुरुआत कर दी। 5 से 7 लोगों को लेकर काम शुुरु कर दिया।

Image credits: Linkedin

एडूगोरिल्ला नाम से बनाई कम्पनी

रोहित ने एडूगोरिल्ला नाम से कम्पनी बनाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कंटेंट तैयार कर आनलाइन और आफलाइन छात्रों को उपलब्ध कराने लगें।

Image credits: Linkedin

7 राज्यों में काम, 350 कर्मचारी

एडूगोरिल्ला एमपी, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रेदश, कर्नाटक, तेलंगाना और वेस्ट बंगाल में काम कर रही है। 350 कर्मचारी है।

Image credits: Linkedin

150 करोड़ की हुई कम्पनी

रोहित ने ड्राइंगरूम से काम की शुरुआत की थी। अब उनके कम्पनी की वैल्यूएशन 150 करोड़ आंकी गई है।

Image credits: Linkedin

युवाओं के लिए प्रेरणादायक है रोहित मांगलिक की कहानी

Image credits: Linkedin

सुपरबाइक लेकर सड़कों पर गर्दा उड़ाती हैं रोशनी मिस्बाह हिजाबी

मां-भाई सबने छोड़ा, फिर कैसे वीरेंद्र बन गई एकता माहेश्वरी

किसानों की मुश्किलें दूर कर रहे गांव के इस लड़के के इनोवेशन 

गांव के इस लड़के का इनोवेशन मचा रहा धूम, बड़े-बड़े न बना सके ये चीज