Motivational News
एडुगोरिल्ला कम्पनी के फाउंडर और CEO रोहित मांगलिक 10वीं क्लास तक बैक बेंचर थे।
रोहित मांगलिक जिस स्कूल में पढ़ते थे। उसके प्रिंसिपल ने पैरेंट्स से एफिडेबिट मांगा था कि यदि वह प्री बोर्ड एग्जाम में फेल होंगे तो उन्हें बोर्ड एग्जाम में नहीं बैठने देंगे।
यह घटना रोहित मांगलिक के जीवन में परिवर्तन लाई। उन्होंने जमकर पढ़ाई की। पूरे स्कूल में उनकी पांचवीं रैंक आई थी। तब उन्हें लगा कि जीवन में कुछ कर सकता हूॅं।
रोहित मांगलिक ने 12वीं के बाद इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी की और एनआईटी कर्नाटक में दाखिला लिया।
इंटर्नशिप के दौरान रोहित की मुलाकात पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से हुई। उन्होंने समझाया देश के लिए कुछ करो। रोहित उनसे मोटिवेट हुए।
रोहित मांगलिक ने वेब डेवलपमेंट का पहला स्टार्टटप शुरु किया। पढ़ाई के तीसरे साल तक 4 से 5 लाख महीने कमाई शुरु हो गई।
पर डॉ. कलाम की बात उन्हें याद आती थी। वह लोगों के लिए कुछ करना चाहते थे। फिर लखनऊ आकर करियर काउंसलिंग का दूसरा स्टार्टअप शुरु किया।
रोहित का यह स्टार्टअप भी असफल रहा तो उन्होंने फिर 42 लाख के सालाना पैकेज पर नौकरी शुरु कर दी।
नौकरी के दरम्यान रोहित फर्रूखाबाद के स्कूल आएं तो छात्रों ने उन्हें घेर लिया और पूछा कि गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कैसे करें?
रोहित ने जब आंकड़ों को देखा तो पाया की सरकारी जॉब के लिए हर साल लाखो बच्चे अप्लाई करते हैं तो उन्हें लगा कि ये काम शुरु किया जा सकता है।
फिर रोहित मांगलिक ने घर के ड्राइंगरूम से अपने काम की शुरुआत कर दी। 5 से 7 लोगों को लेकर काम शुुरु कर दिया।
रोहित ने एडूगोरिल्ला नाम से कम्पनी बनाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कंटेंट तैयार कर आनलाइन और आफलाइन छात्रों को उपलब्ध कराने लगें।
एडूगोरिल्ला एमपी, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रेदश, कर्नाटक, तेलंगाना और वेस्ट बंगाल में काम कर रही है। 350 कर्मचारी है।
रोहित ने ड्राइंगरूम से काम की शुरुआत की थी। अब उनके कम्पनी की वैल्यूएशन 150 करोड़ आंकी गई है।