Motivational News

एमिटी यूनिवर्सिटी सफलता की कहानीः NGO से शुरु, अब 12 देशों में कैंपस

Image credits: Facebook

देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में एमिटी

एमिटी यूनिवर्सिटी देश की टाप यूनिवर्सिटीज में शामिल है। 

Image credits: Amity University

1986 में पिता के नाम पर शुरु किया एनजीओ

डॉक्टर अशोक चौहान ने साल 1986 में अपने पिता के नाम पर ऋत्नंद बलवेद एजुकेशन फाउंडेशन शुरु किया।

Image credits: Amity University

1990 में दिल्ली में खोला एमिटी स्कूल

डॉक्टर अशोक चौहान ने साल 1990 में दिल्ली में एमिटी स्कूल खोला। 

Image credits: Amity University

1994 में हुई एमिटी बिजनेस स्कूल की शुरुआत

नोएडा में साल 1994 में एमिटी बिजनेस स्कूल की शुरुआत हुई। 

Image credits: Amity University

अब 12 यूनिवर्सिटी-40 कैेंपस-2.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स

अब एमिटी की 12 यूनिवर्सिटी और देश भर में 40 कैंपस हैं। 

Image credits: Amity University

12 देशों में कैंपस

एमिटी यूनिवर्सिटी के ब्रिटेन, यूएई, सिंगापुर समेत 12 देशों में कैंपस हैं।

Image credits: Facebook/Amity University

एजूकेशन के दम पर ला सकते हैं बदलाव

डॉक्टर अशोक चौहान का मानना था कि देश में एजुकेशन के दम पर ही चेंज लाया जा सकता है।

Image credits: Facebook/Amity University

अपनाई ये स्ट्रेटजी

एमिटी ने छात्रों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराने का निर्णय लिया। 

Image credits: Facebook/Amity University

स्टूडेंट्स में बढ़ी लोकप्रियता

धीरे धीरे एमिटी यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स के बीच लोकप्रियता बढ़ने लगी।

Image credits: Facebook/Amity University
Find Next One