Motivational News

फ्रैक्चर हुआ, 4 महीना बेड पर रही, 4 साल में ढाई लाख किमी ट्रैवेल किया

Image credits: our own

डॉ कायनात काजी सोलो ट्रैवलर हैं

कायनात के लिए ट्रैवलिंग ऑक्सीजन की तरह है जिसके बगैर वो नही रह सकतीं।

Image credits: our own

4 साल में ढाई लाख का सफर किया कायनात ने

पिछले 4 सालों में कायनात ने  ढाई लाख किमी से ज्यादा का सफर अकेले तय किया।

Image credits: our own

फिरोजाबाद की रहने वाली हैं कायनात

कायनात यूपी के फिरोजाबाद की रहने वाली हैं, फिरोजाबाद से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है।

Image credits: our own

जियोग्राफी कायनात का फेवरेट सब्जेक्ट था

बचपन से ही कायनात को जियोग्राफी सब्जेक्ट पसंद था पूरे क्लास के मैप कायनात अकेले भर देती थीं।

Image credits: our own

चीनी यात्री फाह्यान को पसंद करती हैं कायनात

कायनात ने जब चीनी यात्री फाह्यान और ह्वेनसांग की तस्वीर देखी तो फैसला किया कि बड़ी होकर ट्रैवलर बनेंगी।

Image credits: our own

पत्रकारिता की पढ़ाई किया है

 कायनात ने हिंदी में पीएचडी करके पत्रकारिता में डिप्लोमा किया।

Image credits: our own

प्रेगनेंसी के दौरान भी ट्रेवल करती रही कायनात

कायनात जब प्रेग्नेंट थी तो उनके पति ने ट्रैवल करने के लिए मोटिवेट किया।

Image credits: our own

नौकरी के साथ ट्रैवल जारी रहा कायनात का

कायनात पहले नोएडा की शिव नादर यूनिवर्सिटी में कार्यरत थी और अब यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एनर्जी में कार्यरत हैं।

Image credits: our own

4 महीने बिस्तर पर रही कायनात

कायनात को 4 साल पहले स्पाइन फ्रैक्चर हो गया था इसके बाद वह 4 महीने तक बेड पर थी।

Image credits: our own

योग ने प्रेगनेंसी में बहुत मदद किया कायनात की

 कायनात 36 साल की उम्र में मां बनी बतौर ट्रैवलर वो नार्मल डिलीवरी चाहती थी, जो योग की वजह से संभव हो पाया।

Image credits: our own

10 किताबें लिख चुकी हैं कायनात

 कायनात अब तक 10 किताबें लिख चुकी  हैं, वह एक फोटोग्राफर है मोटिवेशनल स्पीकर है।

Image credits: our own
Find Next One