Motivational News
HCL में नौकरी के बावजूद, दिनेश ने 1995 में अपनी जॉब छोड़कर भारत लौटने का फैसला लिया। वो कुछ अलग करना चाहते थे।
1996 में दिनेश ने अपने भाई बृजेश के साथ IndiaMART की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य भारतीय निर्यातकों को वैश्विक बाजार से जोड़ना था।
दिनेश ने सिर्फ 40,000 रुपये के निवेश से इस कंपनी की नींव रखी, जो आज एक सफल बिजनेस एंपायर बन चुका है।
1997-2001 के बीच, IndiaMART ने एक्सपोर्ट करने वालों को फ्री लिस्टिंग की सुविधा दी और उनके व्यवसाय को बढ़ाने में मदद की।
2008 की मंदी के दौरान, दिनेश ने IndiaMART का भारत के घरेलू बाजार में विस्तार किया, जिससे कंपनी को नई ऊंचाइयां मिली।
दिनेश अग्रवाल की कंपनी ने तेजी से 52 हफ्तों में 52 नए ऑफिस खोले, जिससे उनका बिजनेस और तेजी से बढ़ने लगा।
आज दिनेश अग्रवाल की नेटवर्थ 5,000 करोड़ से भी ज्यादा है, और उनकी कंपनी IndiaMART की वैल्यू 17,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
दिनेश ने Curofy, SilverPush और InnerChef जैसे 45 से अधिक स्टार्टअप्स में निवेश कर अपना बिजनेस एंपायर और भी बड़ा किया है।
मां के साथ मजदूरी, बेची चाय-सब्जी...भारत को दिलाया 1st पैरालंपिक गोल्ड
पैदा हुए छोटे पैर के साथ, पेरिस पैरालंपिक में 'हाई जंप' का रिकॉर्ड
पेरिस पैरालंपिक: करंट लगा, आंखों की रोशनी खोई...कैसे जीता ब्रॉन्ज?
पोलियो से ही ताकत: पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास, हाई जंप में सिल्वर