जॉब छोड़ी, 40 हजार से किया कमाल: कैसे खड़ा किया IndiaMART?
Hindi

जॉब छोड़ी, 40 हजार से किया कमाल: कैसे खड़ा किया IndiaMART?

अमेरिका की नौकरी छोड़ भारत लौटे
Hindi

अमेरिका की नौकरी छोड़ भारत लौटे

HCL में नौकरी के बावजूद, दिनेश ने 1995 में अपनी जॉब छोड़कर भारत लौटने का फैसला लिया। वो कुछ अलग करना चाहते थे।

Image credits: Facebook
भाई के साथ मिलकर बनाया बिजनेस
Hindi

भाई के साथ मिलकर बनाया बिजनेस

1996 में दिनेश ने अपने भाई बृजेश के साथ IndiaMART की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य भारतीय निर्यातकों को वैश्विक बाजार से जोड़ना था।

Image credits: Social Media
केवल 40 हजार से शुरू किया सफर
Hindi

केवल 40 हजार से शुरू किया सफर

दिनेश ने सिर्फ 40,000 रुपये के निवेश से इस कंपनी की नींव रखी, जो आज एक सफल बिजनेस एंपायर बन चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्री लिस्टिंग से की शुरुआत

1997-2001 के बीच, IndiaMART ने एक्सपोर्ट करने वालों को फ्री लिस्टिंग की सुविधा दी और उनके व्यवसाय को बढ़ाने में मदद की।

Image credits: Social Media
Hindi

मंदी के समय बिजनेस में बदलाव

2008 की मंदी के दौरान, दिनेश ने IndiaMART का भारत के घरेलू बाजार में विस्तार किया, जिससे कंपनी को नई ऊंचाइयां मिली।
 

Image credits: Social Media
Hindi

52 हफ्ते में 52 ऑफिस

दिनेश अग्रवाल की कंपनी ने तेजी से 52 हफ्तों में 52 नए ऑफिस खोले, जिससे उनका बिजनेस और तेजी से बढ़ने लगा।

Image credits: Social Media
Hindi

दिनेश अग्रवाल नेटवर्थ

आज दिनेश अग्रवाल की नेटवर्थ 5,000 करोड़ से भी ज्यादा है, और उनकी कंपनी IndiaMART की वैल्यू 17,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
 

Image credits: Social Media
Hindi

45 से अधिक कंपनियों में निवेश

दिनेश ने Curofy, SilverPush और InnerChef जैसे 45 से अधिक स्टार्टअप्स में निवेश कर अपना बिजनेस एंपायर और भी बड़ा किया है।

Image credits: Social Media

मां के साथ मजदूरी, बेची चाय-सब्जी...भारत को दिलाया 1st पैरालंपिक गोल्ड

पैदा हुए छोटे पैर के साथ, पेरिस पैरालंपिक में 'हाई जंप' का रिकॉर्ड

पेरिस पैरालंपिक: करंट लगा, आंखों की रोशनी खोई...कैसे जीता ब्रॉन्‍ज?

पोलियो से ही ताकत: पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास, हाई जंप में सिल्‍वर