Motivational News

पेरिस पैरालंपिक: करंट लगा, आंखों की रोशनी खोई...कैसे जीता ब्रॉन्‍ज?

Image credits: Instagram

कपिल परमार ने रचा इतिहास

भारत के कपिल परमार ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में जूडो का ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। यह भारत का पहला पैरालंपिक जूडो मेडल है।

Image credits: Instagram

33 सेकंड में ब्राजीलियन खिलाड़ी को किया चित

कपिल ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में ब्राजील के खिलाड़ी को केवल 33 सेकंड में हराया और मेंस 60 KG J1 कैटेगिरी में मेडल अपने नाम किया।

Image credits: Instagram

बचपन में एक हादसे में चली गई थी आंखों की रोशनी

कपिल की आंखों की रोशनी बचपन में एक हादसे के बाद चली गई थी। लेकिन इस मुश्किल को पार करते हुए उन्होंने जूडो को अपनाया और देश के लिए मेडल जीता।

Image credits: Instagram

9 साल की उम्र में लगा था करंट

मध्य प्रदेश के सिहोर में जन्मे कपिल को 9 साल की उम्र में करंट लगा, जब वह मोटर से पानी निकालने की कोशिश कर रहे थे। जिससे उनकी आंखों की रोशनी कमजोर हो गई। 

Image credits: Instagram

हाई पावर चश्मे से भी दिखाई देता है कम

करंट लगने के बाद उनकी आंखों की रोशनी लगातार कम होती गई। यहां तक कि हाई पावर का चश्मा लगाने के बाद भी उनको बहुत कम दिखाई देता है।

Image credits: Instagram

लखनऊ में की कड़ी ट्रेनिंग

कपिल ने लखनऊ में ट्रेनिंग ली। कोच मुनव्वर अंजार अली सिद्दीकी के गाइडेंस में जूडो की बारीकियां सीखी। इंडियन पैरा जूडो एकेडमी में खूब मेहनत कर खुद को निखारा।

Image credits: Instagram

कपिल परमार करियर

2017 में जूडो करियर की शुरुआत करने वाले कपिल ने 2019 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड, 2022 एशियन पैरा गेम्स में सिल्वर, और 2023 वर्ल्ड गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Image credits: Instagram

पैरालंपिक में भारत को दिलाया 25वां मेडल

अपने पहले पैरालंपिक में ही कपिल परमार ने जूडो में भारत को पहला और पैरालंपिक का 25वां मेडल दिलाया, जिससे पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है।
 

Image credits: Instagram

पोलियो से ही ताकत: पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास, हाई जंप में सिल्‍वर

15 की उम्र में पैर खोया-हौसला नहीं, पैरालंपिक्स में जीता गोल्ड

जीवन में सफलता के 8 गोल्डेन रूल, जो बदल देंगे आपकी किस्मत

कैवल्य वोहरा: कैसे 8 मिनट वाली स्ट्रेटजी ने बदल दी पूरी जिंदगी