जान लो गौतम अडानी के ये सक्सेस सीक्रेट, बदल जाएगी जिंदगी
Hindi

जान लो गौतम अडानी के ये सक्सेस सीक्रेट, बदल जाएगी जिंदगी

सफलता की सीढ़िया चढ़ रहे हैं गौतम अडानी
Hindi

सफलता की सीढ़िया चढ़ रहे हैं गौतम अडानी

दुनिया के टॉप बिजनेसमैन में शुमार गौतम अडानी लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। आप भी जानना चाहते होंगे कि उनके सक्सेस सीक्रेट क्या हैं? आइए उसके बारे में जानते हैं।
 

Image credits: Wikipedia
परिवार को देते हैं समय
Hindi

परिवार को देते हैं समय

रिपोर्ट्स के अनुसार, तमाम व्यस्तताओं के बीच भी परिवार के सभी लोग एक साथ लंच की टेबल पर बैठकर मुद्दों को हल करते हैं। मतलब वह परिवार के लिए भी समय निकालते हैं।
 

Image credits: Twitter
चुनौतियों से नहीं हारे
Hindi

चुनौतियों से नहीं हारे

गौतम अडानी ने अपने जीवन में कई भयावह घटनाओं का सामना किया। उसके बावजूद हिम्मत नहीं हारी, बल्कि धैर्य के साथ आगे बढ़ते रहें। 

Image credits: Social media
Hindi

उठाएं अवसर का फायदा

अडानी अवसरों को पहचानने और उनका फायदा उठाने में माहिर हैं। जैसे-वैश्वीकरण के समय में उस ट्रेंड को स्वीकार किया और एग्रीकल्चर बेस्ड कंपनी से बिजली, खनन, बंदरगाहों तक कारोबार फैलाया।

Image credits: Social media
Hindi

सोसाइटी को रिटर्न जरूरी

गौतम अडानी लोगों की मदद करने में भरोसा करते हैं। वह एजूकेशन, रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर, आजीविका सृजन और अन्य परोपकारी एक्टिविटीज में लगे रहते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

अपने विचार बेचना एक कला

किसी बिजनेसमैन की सबसे बड़ी कला अपने विचारों को अच्छी तरह से बेचना है। अडानी ने तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार को रेलवे को बंदरगाहों से जोड़ने के लिए चतुराई से मनाया था।
 

Image credits: Social media
Hindi

मूल्यों को प्रॉयरिटी

​अडानी ने अपने मूल्यों को हमेशा प्राथमिकता दी। बिजनेस के ग्रोथ के लिए गलत रास्तों के चयन से उन्हें नफरत है। 

Image credits: Social media
Hindi

लॉन्ग टर्म लाभ पर दें ध्यान

अडानी ने कभी अल्पकालिक लाभ के लिए अपनी कम्पनी की प्रतिष्ठा को जोखिम में नहीं डाला। टिकाऊ मार्केटिंग पर ध्यान दिया। लॉन्ग टर्म निवेश रिटर्न के दम पर भारी मुनाफा कमाया

Image credits: Social media

अडानी समूह के इस चिराग को 26 साल की उम्र में मिला ये सम्मान

12वीं पास कमा रहा लाखों, मजदूरी के पैसों से शुरू किया था ये बिजनेस

₹5,000 लगाकर हर महीने कमाते हैं ₹500000...US-UK तक डिमांड

ऑस्‍ट्रेलिया में 'Tea-स्टॉल' से मिलियन डॉलर तक...ये भारतीय स्‍टूडेंट