Motivational News

अडानी समूह के इस चिराग को 26 साल की उम्र में मिला ये सम्मान

Image credits: Twitter

अंडर 40 अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे जीत अडानी

अडानी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अडानी को द इकोनॉमिक टाइम्स 40 अंडर फोर्टी से सम्मानित किया गया है। जानें उनकी सफलता की कहानी और उनकी प्रेरणाएं।

Image credits: Twitter

देश के प्रतिभाशाली युवा कारोबारियों को दिया जाता है ये अवार्ड

अडानी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर जीत अडानी को द इकोनॉमिक टाइम्स 40 अंडर फोर्टी से सम्मानित किया गया है, जो देश के सबसे प्रतिभाशाली युवा कारोबारी नेताओं का सम्मान करता है।

Image credits: Twitter

जीत अडानी इन्हें मानते हैं आदर्श

जीत अडानी ने अपने पिता गौतम अडानी को अपना आदर्श बताया है और कहा कि वे उन्हें हर दिन विनम्र होने, अपने काम को अपने लिए बोलने देने और सभी के साथ निष्पक्ष रहने का महत्व सिखाते हैं।

Image credits: Twitter

जीत इस बिजिनेस की कर रहे हैं अगुवाई

जीत अडानी ने 2019 में यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है और वर्तमान में अडानी समूह के एयरपोर्ट व्यवसाय की अगुआई कर रहे हैं।

 

Image credits: Twitter

जीत अडानी ने कहां से शुरू किया कैरियर?

जीत ने ग्रुप CFO कार्यालय में करियर शुरू किया,जहां उन्होंने रणनीतिक वित्त, पूंजी बाजार और रिस्क एवं शासन नीति को देखा।उन्होंने अडानी समूह के सभी लिस्टेड वर्क एरिया के साथ काम किया।

Image credits: Twitter

एयरपोर्ट्स के साथ-साथ अडानी डिजिटल लैब्स का भी करते हैं नेतृत्व

जीत अडानी एयरपोर्ट्स के साथ-साथ अडानी डिजिटल लैब्स का भी नेतृत्व कर रहे हैं, जो अडानी समूह के बिजिनेस के सभी कस्टमर्स की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ऐप बनाने की तैयारी में है।

 

Image credits: Twitter

किस लिए दिया गया जीत अडानी को ये अवार्ड?

यह पुरस्कार उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों और नेतृत्व के लिए दिया गया है। अपनी कल्पना को हकीकत में बदलते और लोगों पर इसका असर देखना जीत के लिए सफलता का पर्याय है।

Image credits: Twitter

जीत अडानी की क्या है सबसे बड़ी उपलब्धि?

जीत की सबसे बड़ी उपलब्धि ग्रीनफील्ड नवी मुंबई एयरपोर्ट पर काम शुरू होना हैं। यह उनके विजन का प्रमुख हिस्सा है। ये प्रोजेक्ट इंडियन एविएशन इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

 

Image credits: Twitter

जीत अडानी ने इस कंपनी के मालिक की बेटी से की शादी

गौतम अडानी को छोटे बेटे जीत अडानी  लाइमलाइट से दूर रहते हैं। उन्होंने हीरा कंपनी सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह से शादी की है। 

 

Image credits: Twitter

12वीं पास कमा रहा लाखों, मजदूरी के पैसों से शुरू किया था ये बिजनेस

₹5,000 लगाकर हर महीने कमाते हैं ₹500000...US-UK तक डिमांड

चिकन पाॅक्स हुआ, सिर्फ 1 नंबर से चूके, भाई खोया,और फिर रच दिया इतिहास

ऑस्‍ट्रेलिया में 'Tea-स्टॉल' से मिलियन डॉलर तक...ये भारतीय स्‍टूडेंट